NCB ने बृहस्पतिवार को धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षीतिज रवि को पेश होने के लिए समन भेजा। दरअसल एनसीबी अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित ड्रग एंगल को लेकर जाँच कर रही है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक फिल्मकार करण जौहर हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान रवि का नाम सामने आया है।
इतना ही नहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शुक्रवार को ड्रग्स मामले (Drugs Probe) में अपना बयान दर्ज कराने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर पहुंचीं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) भी एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची हैं। इससे पहले, गुरुवार को डिजायनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी थीं।
Read Also : ड्रग्स ऐंगल की जांच मामले में अभिनेत्री रकुल प्रीत से संबंधित मीडिया खबरों पर दिल्ली HC का जवाब
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद से ही इन सभी एक्ट्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ती नजर आ रही हैं। एनसीबी की ओर से इन सभी एक्ट्रेस को समन भेजा जा चुका है। वहीं अब दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर को कल यानि शनिवार को एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

गौरतलब रहे कि सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा की व्हाट्सएप चैट से ही दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट में उनके द्वारा सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करने की बात कही गई।