विद्या बालन का ‘डर्टी पिक्चर’ जैसा किरदार निभाना चाहती हूं: तान्या देसाई
Bollywood Celeb Speaks

विद्या बालन का ‘डर्टी पिक्चर’ जैसा किरदार निभाना चाहती हूं: तान्या देसाई

Tanya Desai in Crackdown (FILMYNISM)

गॉडमैन (Godman) में डैनियल बालाजी के साथ काम कर चुकीं तेलुगु एक्ट्रेस तान्या देसाई (Tanya Desai) अब बाॅलीवुड में भी अपनी एक पहचान बना रही हैं। ओटीटी वूट पर रिलीज हुई क्रैकडाउन (Crackdown) में एक हाउसवाइफ के किरदार में उन्होंने अपने छोटे रोल में भी शानदार एक्टिंग की है। वेबसीरीज में राॅ के एक एजेंट की वाइफ अनन्या के रूप में तान्या देसाई के काम की खूब तारीफ हो रही है।

अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) की वेब सिरीज क्रैकडाउन में कई बेहतरीन स्टारकास्ट हैं, जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है। यह सीरीज आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखती है। कुल आठ एपिसोड में क्रैकडाउन की कहानी दमदार बनी है। फिल्मीनिज्म (Filmynism) के लिए संजीत मिश्रा से बातचीत में तान्या कहती हैं कि क्रैकडाउन पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे भारतीय जासूस इस मिस्ट्री को सुलझाते हैं। वे कहती हैं कि इसमें मैंने एक साधारण महिला का किरदार निभाया है, जो एक जासूस की पत्नी है। तान्या कहती हैं कि अपूर्व लखिया के साथ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। वे बहुत टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वे सभी से बराबरी से पेश आते हैं। उनके साथ काम कर कभी लगा ही नहीं कि बाॅलीवुड के लिए अभी मैं नई हूं।

Actress Tanya Desai

बाॅलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) पर तान्या ने कहा कि ऐसा कौन सा फील्ड है, जहां नेपोटिज्म नहीं है। जो भी लोग अच्छी पोजिशन पर रहेंगे, वे तो जरूर चाहेंगे कि उनका बच्चा या उनके सगे-संबंधी भी उसी फील्ड में आएं। इसलिए मेरा मानना है कि नेपोटिज्म गलत नहीं है। बाॅलीवुड में आउटर को थोड़ी बहुत प्राॅब्लम होती है, ऐसा सुनते आए हैं। पर, काम नहीं मिलता है ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता तो मुझे भी काम नहीं मिलता। तान्या को विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर बहुत पसंद है। वे कहती हैं कि मुझे डर्टी पिक्चर में विद्या जी वाला किरदार निभाने का बहुत मन है। अगर वैसी कोई फिल्म बनती है तो मैं जरूर करूंगी। वहीं, मनोज बाजपेयी व राधिका आप्टे जैसे स्टार के साथ काम करना चाहती हैं तान्या। फिल्मीनिज्म से बातचीत में तान्या कहती हैं कि अभी मुझे बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, मैं चाहती हैं मेरे पास अच्छे रोल आएं, जिसके जरिये मैं अपने फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बना सकू

खूबसूरत अभिनेत्री तान्या (Tanya Desai) कहती हैं कि अभी मुझे कोई भी किरदार मिले करने को तैयार हूं, हां पर महिला केंद्रीत रोल मिले तो और भी मजा आएगा काम करने में। तान्या की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट लाइट है, जो तेलुगु में आएगी। इस फिल्म को लेकर तान्या बहुत एक्साइटेड हैं। तान्या कई फेमस टीवी शोज सहित कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि वेबसीरीज क्रैकडाउन में साकिब सलीम, अंकुर भाटिया, श्रिया पिलगांवकर और राजेश तैलंग भी हैं। सारे कलाकारों इस सीरीज में बेहतरीन काम किया है।

Tanya Desai (Instagram)

हिंदी टीवी सीरियल में कई एपिसोडिक शोज कर चुकीं तान्या कहती हैं कि भले ही मैं तेलुगु फिल्म में काम कर रही हूं, पर बाॅलीवुड में भी कई डायरेक्टर व कास्टिंग डायरेक्टर मुझे जानते हैं। इसी दौरान वेबसीरीज क्रैकडाउन के लिए मुझे एक दिन काॅल आया और फिर आॅडिशन के बाद अनन्या के किरदार के लिए मुझे सेलेक्ट कर लिया गया। साउथ में मैं अभी कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हूं। एक फिल्म पर अभी काम चल भी रहा है। साउथ और बाॅलीवुड में काम करने के एक्सपीरियंस पर तान्या कहती हैं कि दोनों जगह काम करना मुझे अच्छा लगा। दोनों जगह की अपनी अपनी खासियत है। साउथ में एक चीज मुझे अच्छी लगती है, वो है टाइम की पंक्चुअलिटी। अगर आपको शूटिंग के लिए सुबह छह बजे पहुंचना है तो आपको हर हाल में पहुंचना होगा और लोग पहुंचते भी है। मुझे लगता है हिंदी सिनेमा में इसमें थोड़ी सी ढील मिल जाती है या यूं कहें कि लोग ले ही लेते हैं।

Tanya Desai in Crackdown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X