बॉलीवुड की इन खूबसूरत हीरोइनो ने असली विलेन से ही कर लिया प्यार
Bollywood

बॉलीवुड की इन खूबसूरत हीरोइनो ने असली विलेन से ही कर लिया प्यार

कई एक्ट्रेस जो अंडरवर्ल्ड डॉन के चक्कर में अपने कॅरियर को बर्बाद कर चुकी है आज आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिन्होंने विलेन्स से प्यार कर आपने सब कुछ बर्बाद कर लिया।

1 मंदाकिनी : राम तेरी गंगा मेळी से फेमस हुयी मंदाकिनी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थी उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया मंदाकिनी का हर कोई फैन हो गया था उनके फैन में से दाऊद इब्राहिम भी था वो भी मंदाकिनी को दिल दे बैठा इसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा बाद में खबरे आयी की मंदाकिनी की वजह से दाऊद की मैरिड लाइफ खराब हो रही है इसके बाद दोनों को रिस्ता खत्म हो गया लेकिन मंदाकिनी का कॅरियर भी खराब हो गया।

2 मोनिका बेदी : मोनिका बेदी बॉलीवुड की खबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी उनका डॉन अबू सेलम के साथ रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा था खबरों की माने तो एक्ट्रेस मोनिका बेदी फिल्म के लिए डायरेक्टर्स को अबू सलेम के नाम की धमकी दिया करती थींमुंबई ब्लास्ट मामले में अबू और मोनिका दोनों की अरेस्ट किया गया था इसी तरह दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया।

3 ममता कुलकर्णी : ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है लेकिन ममता का नाम गैंगस्टर विक्रम के साथ जुड़ने के बाद अब वे गुमनामी की जिंदगी जी रही है कुछ समय पहले ड्रग्स रैकेट में भी ममता का नाम सामने आया था इस बात की काफी जाँच भी की गयी थी जिसमे पता चला की उनके पति विकी गोस्वामी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के मुख्य सरगना है जिसमे मामता के भी शामिल होने की बात की गई, और आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि विकी से पहले ममता का नाम दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई छोटा राजन से भी जुड़ चुका है।

4 सोना : हाजी मस्तानी और एक्ट्रेस सोना की प्रेम कहानी काफी हिट चुकी है इनकी लव स्टोरी पर ‘वन ओपन अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ फिल्म भी बन चुकी है दाऊद इब्राहिम से पहले हाजी मस्तान मुंबई का डॉन हुआ करता था कहा जाता है, कि मस्तान अपना दिल बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सोना को दे बैठे थे बाद में दोनों ने शादी भी की थी जसके बाद हाजी ने पत्नी सोना के लिए कई फिल्मे प्रोड्यूस भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X