माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा ने अब तक कभी एक साथ काम नहीं किया, लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा उस अमेरिकन कंपनी के साथ बतौर निर्माता जुड़ने जा रही हैं, जो बॉलीवुड की धक-धक बाला के नाम से मशहूर स्टार माधुरी दीक्षित की जिंदगी पर एक टेली सीरीज बनाने जा रही है. खबर मिली है कि माधुरी और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने भी इस प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन पार्टनर होंगे. इसे सिंगल कैमरे से शूट किया जाएगा. इस सीरीज के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम शुरू हो चुका है. अभी ये नहीं पता चला है कि ये सीरिज कब से टेलीकास्ट होगी, लेकिन प्रियंका के लिए कहा जा रहा है कि वे इसमें एक छोटा सा रोल करेंगी. ये पहला मौका होगा, जब माधुरी के साथ प्रियंका कैमरे के सामने होंगी. चर्चा है कि वहां सीरीज बनने के बाद इसके डबिंग राइट्स खरीदने के लिए एक भारतीय चैनल सक्रिय है, जो यहां भारत में इसे हिन्दी और साउथ की भाषाओं में टेलीकास्ट करेगा.
Uncategorized
‘धक-धक गर्ल’ पर बनने वाली टेली सीरीज में प्रियंका होंगी पार्टनर
- by
- July 29, 2017
- 0 Comments
- 705 Views