जल्द ही ‘भगवान’ के सामने ‘हाजिर’ होंगे प्रवेश लाल व यामनी सिंह!
Bhojpuri First Look & Poster

जल्द ही ‘भगवान’ के सामने ‘हाजिर’ होंगे प्रवेश लाल व यामनी सिंह!

Bhojpuri Film Bhagwan Hazir Ho-Filmynism

अभिनेता प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) व अभिनेत्री यामनी सिंह (Yamini Singh) पर फिल्माया गया फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ (Bhagwan Hazir Ho) के एक गाने की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। इस गाने की शूटिंग मुंबई में हुई है। पीएनजे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग अभी हाल ही में यूपी में पूरा हुआ है, जिसके बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है।

फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ (Bhagwan Hazir Ho) के निर्माता निशिकांत झा व सह- निर्माता रवि शंकर सिंह और निर्देशक सचिन यादव हैं, जिन्होंने दावा किया कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्म फैमली कमर्सियल है। यह फिल्म माइथोलॉजी नहीं है बल्कि समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कुछ युवकों की है। उन्होंने कहा कि फिल्म के टाइटल से शायद लोगों को लगे कि यह कोई माइथोलॉजीकल सिनेमा होगा, मगर हम यह क्लियर कर देना चाहते हैं कि इसका माइथोलॉजी से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि यह मूवी समाज की व्यवस्थाओं में सुधार लाने वाले कुछ युवकों की है। वे किस प्रकार कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।

फिल्म में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या, अशुंमान सिंह राजपूत, रोहित सिंह, अयाज खान, हीरा यादव, संतोष पहलवान, दीपेंद्र मिश्रा ,जीतू शुक्ला और रवि सिंह अहम किरदारों में हैं। संगीतकार आजाद सिंह, फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं, एक्शन डायेक्टर हीरा यादव, डी ओपी डी के शर्मा और डांस डायरेक्टर संजय कोर्वे व अन्थोनी हैं। यह भोजपुरी फिल्म समाज का एक आईना होगी। यह फिल्म सोसाइटी के एक अहम इशू पर बेस्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X