अक्षय खन्ना फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार मिलने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं. फिल्मों में अलग शैली के सवाल पर अक्षय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है. मैं उन लोगों को इसका श्रेय देता हूं, जिन्होंने मेरे साथ फिल्में बनाई, क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं था और उन्होंने मुझे अलग तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका दिया. अक्षय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अलग तरह की फिल्मों के प्रस्ताव मिले. अक्षय को इससे पहले श्रीदेवी अभिनीत ‘मॉम’ में देखा गया था. यह रवि यद्यावर द्वारा निर्देशित है. अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘इत्तेफाक’ के लिए तैयार हैं. यह अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित है. यह वर्ष 1969 की इसी नाम की फिल्म का रूपांतरण है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Feature & Reviews
अलग किरदार मिलना महज ‘इत्तेफाक’ नहीं, किस्मतवाला हूं : अक्षय
- by
- August 10, 2017
- 0 Comments
- 586 Views