Happy B’day : 90s की ‘सिंगिंग क्वीन’ अलका याज्ञनिक मना रहीं अपना 55वां जन्मदिन
Bollywood Feature & Reviews

Happy B’day : 90s की ‘सिंगिंग क्वीन’ अलका याज्ञनिक मना रहीं अपना 55वां जन्मदिन

Alka-Yagnik-Birthday-Filmynism

नाइंटीज के दशक की सुरीली आवाज की मल्लिका रही अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। प्यार की झंकार और मेरे अंगने में जैसे गानों से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली अलका ने हिंदी सिनेमा को सैकड़ों सुपरहिट गाने दिए हैं। कुमार सानू (Kumar Sanu) के साथ अलका की जोड़ी ने रोमैंटिक गानों (90s Romantic Song) की ऐसी झड़ी लगाई कि अब भी श्रोता उन गानों दिल से सुनते हैं।

बाॅलीवुड की प्लेबैक सिंगर अलका याज्ञनिक (Bollywood Playback Alka Yagnik) का जन्म 20 मार्च, 1966 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। अलका गुजराती सिंगर परिवार से तालुक रखती हैं। उनकी मां शुभा याग्निक भी बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं। अल्का याग्निक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल और शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनके गाने इतने हिट हुए कि बाॅलीवुड में अब भी अगर कोई फीमेल सिंगर का नाम लिया जाता है, तो अलका याज्ञनिक का नाम लता के बाद सबसे उपर लिया जाता है।

बता दें कि अलका याज्ञनिक ने 6 साल की छोटी सी उम्र से ही कोलकाता आकाशवाणी में भजन गाना शुरू कर दिया था। आज अल्का याग्निक जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अलका के कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए उनकी मां ने खूब प्रयास किए। मुंबई आकर उनकी मां ने राजकपूर को एक खत लिखा, उस खत के बाद जब राजकपूर ने अलका की आवाज सुनी तो वो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने प्यारेलाल से अल्का के लिए बात की। प्यारेलाल ने उनकी आवाज सुनी और उन्हें तुरंत डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम करने का प्रस्ताव दे दिया। इसके बाद 14 साल की उम्र में अल्का याग्निक ने फिल्म पायल की झंकार का थिरकत अंग लचक झुकी गाया।

अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik) ने 1981 में फिल्म लावारिस का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गाया। इस गाने ने उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। हालांकि फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन गाने बाॅलीवुड की जान बन गई। इस गाने के बाद तो हर हिट गाने को अलका याज्ञनिक ही गाती थीं या यूं कहें कि अलका जो भी गाने गाती थीं सुपरहिट हो जाता था। ऐ मेरे हमसफर, अकेले हम अकेले तुम, गजब का है दिन सोचो जरा, हम हैंै राही प्यार के, कुछ कुछ होता है आदि ऐसे हिट गाने गाये, जो अब भी उतने ही सुरीले लगते हैं। बता दें कि उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए।

https://www.instagram.com/p/CLOhn4KBbwH/?utm_source=ig_web_copy_link

अल्का याज्ञनिक ने 1989 में शिलांग के मशहूर बिजनसमैन नीरज कपूर से शादी की। दोनों की एक बेटी सायशा कपूर है, पर दोनों की शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी। पिछले 27 सालों से अलका अपने पति से अलग रह रही हैं। इसके पीछे कारण लड़ाई-झगड़ा नहीं, बल्कि अपना-अपना काम है। दोनों ही अपने काम पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया। अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X