कौन हैं Sameer Wankhede जिन्होंने Bollywood के Drugs Connection का किया भांडाफोड़!
Bollywood Feature & Reviews

कौन हैं Sameer Wankhede जिन्होंने Bollywood के Drugs Connection का किया भांडाफोड़!

Sameer Wankhede with his wife Actress Kranti Redkar on Aryan Khan Drugs Case-Filmynism

पिछले साल मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई जांच में जिस तरह से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ताबड़तोड़ फिल्मी हस्तियों की गिरफ्तारी की, उससे यह तो साफ हो गया कि बाॅलीवुड का ड्रग कनेक्शन है। इस ताबड़तोड़ गिरफ्तारी व पूछताछ में एक नाम चर्चा में आ गया, जिसे हर कोई जानना चाहता है। वो नाम है एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखाड़े। जी हां, दो दिन पहले मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर इन्हीं के नेतृत्व में रेड मारी गई, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ को अरेस्ट किया गया।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखाड़े वही ऑफिसर हैं, जिनके नेतृत्व में पिछले साल ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। 2020 में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई पूछताछ व छापेमारी में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स से पूछताछ भी कई गई थी। अब शनिवार को समीर वानखेड़े की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर रेड मारी और वहां से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें रविवार को आर्यन समेत 3 तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आर्यन की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।

बता दें कि समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अफसर हैं। सबसे पहले वह कस्टम में थे। भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी। कस्टम के बाद उनका तबादला नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में हो गया। समीर वानखेड़े पिछले दो साल में ही करीब 17 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े चुके हैं। वह अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय, रामगोपाल वर्मा समेत बॉलीवुड के कई नामों के यहां छापेमारी कर चुके हैं। 2013 में समी वानखेड़े ने ही मुबंई एयरपोर्ट पर मीका सिंह को अघोषित विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था।

Shahrukh Khan Son Aryan-Khan-Arrested-Filmynism

समीर वानखाडे जहां एक तरफ लगातार ड्रग्स रैकेट का भांडाफोड़ कर रहे हैं, तो अब यह भी चर्चा होने लगी है कि यह ऑफिसर सिर्फ बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं। इस तरह की बातें उड़ने के बाद इस पर खुद समीर वानखेड़े ने कहा कि ‘ऐसा कई बार हुआ जब हमसे कहा गया कि हम सिर्फ बॉलीवुड को टारगेट करते हैं, मैं लोगों के विचारों पर बात नहीं करूंगा मैं उस पर बात करूंगा जो जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 10 महीने में 105 केस दर्ज किए, यानी लगभग हर महीने 10-12 केस, अब आप मुझे बताइए कि उन 105 केस में से कितने सेलेब्रिटीज हैं’।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखाड़े ने कहा कि ‘इस साल अभी तक हमने 310 लोगों लोगों के अरेस्ट किया उनमें से कितनी सेलेब्रिटीज हैं? हमने 150 करोड़ का गैरकानूनी सामान बरामद किया है क्या उसके बारे में किसी ने बात की? आज मीडिया आर्यन खान की स्टोरी चला रही है दो दिन पहले ही हमने 5 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया है, देश की किसी मीडिया ने उसके बारे में नहीं लिखा। हमने 6 करोड़ का ड्रग पकड़ा है जो अंडरवल्र्ड से लिंक था। जब हम किसी को अरेस्ट करते हैं तो मीडिया सिर्फ उसे दिखाती है जो जानामाना चेहरा होता है, हमारे काम की सराहना करने की जगह हमसे कहा जाता है कि हम पॉपुलर सेलेब को टारगेट कर रहे हैं।

समीर वानखेड़े ने एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी रचाई है। क्रांति रेडकर और समीर वानखेड़े की शादी साल 2017 में हुई थी। क्रांति रेडकर मराठी एक्ट्रेस हैं। वह प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में अजय देवगन के साथ नजर आ चुकी हैं। इस घटना के बाद से समीर व क्रांति को लोग खूब सर्च कर रहे हैं।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखाड़े ने कहा कि सबको लगता है हम सिर्फ बड़े नामों को ही टारगेट कर रहे हैं, लेकिन हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। हमारे लिए सब बराबर हैं, नियम सबके लिए समान हैं। अब क्योंकि वो सिर्फ फेमस हैं तो क्या उन्हें नियम तोड़ने का आधिकार मिल जाता है?’।

https://www.instagram.com/p/CSpeNZSsY71/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X