बॉम्बे शो स्टूडियोज के बैनर तले डिज्नी+हॉटस्टार का रोमांटिक शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ रिलीज के बाद से ही ट्रेंडिंग में है। लोगों को इस शो ने अपना दीवाना बना दिया है। इसकी कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी। शो के लगभग सभी कैरेक्टर ने खुद को मजबूती के साथ रिप्रेजेंट किया है, फिर चाहे मुख्य किरदार निभाने वाले शान्विका और कुलदीप हों या फिर मंत्री जी के करैक्टर में रवि शाह। मंत्री के किरदार में रवि शाह की बेहतरीन एक्टिंग लोगों को खूब भा रही है। दीवानगी इस कदर कि पहली सीरीज को लोग बार-बार देख रहे हैं।
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में मंत्री दद्दू प्रसाद की दमदार भूमिका निभाने वाले अभिनेता रवि साह का कहना है कि एक्टिंग के लिए डायलॉग से ज्यादा जरूरी है बढ़िया एक्सप्रेशन और आपका एक्सप्रेशन अच्छा है तो आप बिना बोले भी बहुत कुछ कह सकते हैं। इस सीरीज में भी रवि साह अपनी आँखों से ही बहुत कुछ कह जाते हैं, जो लोग लाइन बोलकर भी नहीं कर पाएंगे। रवि की आँखों की जादूगरी के कारण ही अब लोग उन्हें इंडस्ट्री का नया ‘इरफान खान’ कहने लगे हैं। फिल्मी फैंस के मुताबिक रवि साह में इरफान खान, नाना पाटेकर और आशुतोष राणा जैसी एक्टिंग के गुण हैं, और ये आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का लोहा मानवाएंगे। फैंस से मिल रही ऐसी तारीफ पर फिल्मीनिज्म टीम के साथ बातचीत में रवि मुस्कुराते हुए कहते हैं, यह तो मेरे चाहने वालों का प्यार है कि लोग मेरी एक्टिंग को इस लायक समझते हैं। लोगों के इस प्यार और विश्वास की बदौलत मैं और भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा।
‘पान सिंह तोमर’ से जारी है ‘रवि’ का शानदार सफर
‘पान सिंह तोमर’ में अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरने वाले रवि साह ने ‘जामताड़ा’ में भी जबरदस्त एक्टिंग की, जिसके बाद जगह-जगह इनकी चर्चा हुई। ‘लाइफ ऑफ एन आउटकास्ट’ व दबंग 2 में भी अहम किरदार में नजर आ चुके रवि साह ने अपने अभिनय के जरिए साबित कर चुके हैं कि छोटे शहर से भी बड़ा टैलेंट निकल सकता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ ‘रात अकेली है’ में रवि साह को देखने वाले लोग उनके फैन हो गए। डिज्नी+हॉटस्टार पर ही आई क्राइम शो “क्राइम नेक्स्ट डोर” में रवि साह ने अच्छी एक्टिंग की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ अपनी पहली ही फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में डिफरेंट रोल निभाकर अभिनय को जीवंत करने वाले रवि साह ने ‘रात अकेली है’ में बिना बोले ही सबकुछ कह दिया था। उस फिल्म में किसी से डर लगता है तो रवि ही हैं। मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रात अकेली है’ में खलनायक की भूमिका में रवि की शानदार एक्टिंग के बाद अब ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में मंत्री दद्दू प्रसाद के रूप में उनकी दमदार भूमिका को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। माखनलाल विवि से पत्रकारिता कर चुके रवि कई अखबार व चैनल में काम कर चुके हैं। वे कहते हैं मैं सोचने और पढने लिखने वाला एक्टर रहा हूं। मैंने मुख्य धारा की फिल्में इसलिए कम की हैं, मेरी विचारधारा थोडी अलग है। मेरा मानना है मैं वैसी फिल्में बेहतर तरीके से कर सकता हूं, जो समाज में एक मैसेज तो दे ही, साथ ही आप अपनी फैमिली के साथ देख भी सकें।
प्रेम में ‘ठोकर’ खाकर कुलदीप ने लिया बदला, अब शानविका क्या करेगी?
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की कहानी के केंद्र में कुलदीप और शानविका हैं। दोनों समाज की बनाई जाति की दीवार से बंटे हुए हैं, उसके बावजूद शानविका कुलदीप को पसंद करती है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और ये खबर शानविका के घरवालों को भी लगती है। इसके बाद वो कुलदीप को बेइज़्ज़त करते हैं, उसका जुलूस निकालते हैं ताकि गांव में कोई और ऐसी हिमाकत न कर सके। यह अपमान कुलदीप को हैरान नहीं करता था, उसे धक्का तब लगता है जब शानविका उसे प्रेम करने की बात से मुकर जाती है। यहां से कुलदीप के सीने में आग जलती है, कि कुछ बनना है और शानविका के झूठ का महल जला डालना है, लेकिन असली कहानी कुछ और ही निकलती है। धवल ठाकुर और संचिता बसु ने कुलदीप और शानविका का किरदार निभाया है। कमल पांडे ने इस सीरीज़ को लिखा है, वहीं श्रद्धा पासी जयरथ इसकी डायरेक्टर हैं। श्रद्धा इससे पहले सुष्मिता सेन की सीरीज़ ‘आर्या’ के भी कुछ एपिसोड डायरेक्ट कर चुकी हैं। इस सीरीज़ के पहले एपिसोड में 19 एपिसोड थे। इसे जितना पसंद किया गया, उसे देखते हुए मेकर्स ने दूसरे सीज़न पर काम भी शुरू कर दिया है। खबर है कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ का दूसरा सीज़न 2025 में ही रिलीज़ होगा।
22 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ सीरीज़ रिलीज हुई है। सीरीज मेकर्स के अनुसार ये साल 2024 में प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा बार देखी गई सीरीज़ बन गई है, जबकि इस साल हॉटस्टार पर अनुराग कश्यप की ‘बैड कॉप’ और रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ जैसी सीरीज़ भी रिलीज़ हुई थीं। सबसे बड़ी बात बीते चार सालों में हॉटस्टार को किसी भी शो ने इतने सब्स्क्राइबर नहीं दिए जितने ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के चलते मिले हैं। इस सीरीज के दो मुख्य कलाकार बिहार से ही हैं। शानविका के रूप में लीड किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संचिता बसु और मंत्री दद्दू प्रसाद की दमदार भूमिका निभाने वाले अभिनेता रवि साह दोनों बिहार से ही हैं।