वीकेंड के पहले वार में बिग बॉस ने खेसारी लाल यादव को घर से बेघर कर दिया है. इस प्रक्रिया में पांच लोगों के नाम शामिल थे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, रशिम देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह और खेसारी लाल यादव के नाम नॉमिनेटेड हुए थे. जिसमें घर वालों से जब घर में सबसे कम सदस्य के योगदान को लेकर बिग बॉस ने सवाल पूछा तो सारे कंटेस्टेड ने खेसारी लाल यादव का नाम लिया. जैसे ही खेसारी का नाम घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट में आया तो इस परिणाम से विशाल सिंह को काफी भावुक देखा गया, जो खेसारी के गले लग कर खूब रोते दिखे. हालांकि विशाल ने खुद बिग बॉस के सामने खेसारी का नाम लिया था. खेसारी लाल के घर से बेघर होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि जैसी उनकी इंट्री धांसू रही थी उस तरह वह घर के अंदर नजर नहीं आ रहे थे. वहीं कई भोजपुरी कलाकारों का यह भी बयान आया है कि शो में खेसारी लाल को जानबूझकर फुटेज नहीं दिया जा रहा है. पर घर के बाकी सदस्यों के मुताबिक खेसारी की दावेदारी बहुत ही हल्की दिखी. जब बिग बॉस ने भी घरवालों से उस खिलाड़ी का नाम पूछते हैं, जिसके शो में सबसे कम योगदान रहे इस सवाल पर ज्यादातर घरवालों ने खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई का नाम लिया, जिसमें खेसारी का नाम ज्यादातर कंटेस्टेंट लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एविक्टेड होना पड़ा.
Bhojpuri
NewsAbtak
भोजपुरी जगत में मायूसी, ‘बिग बॉस’ के घर से खेसारीलाल बाहर
- by filmynism
- November 23, 2019
- 0 Comments
- 157 Views
![](https://filmynism.com/wp-content/uploads/2019/11/khesarilal-yadav.jpg)
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022