फिल्म फेयर ग्लैमरस और स्टाइल अवार्ड में सभी दिग्गज सितारों ने शिरकत की जहां बड़े से बड़े बॉलीवुड हस्तियां काफी दिलकश अंदाज में नजर आए. इन सितारों में से सैफ अली खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन ने लोगों को खूब आकर्षित किया. इतना ही नहीं, आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म फेयर में आलिया भट्ट को सबसे स्टाइलिश फीमेल के अवार्ड से नवाजा गया तो दूसरी ओर अनुष्का शर्मा को सबसे ग्लैमरस फीमेल स्टार का अवार्ड मिला. इस अवॉर्ड शो में आलिया ने पिंक एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं सनी लियोनी ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की. अनन्या पांडे पिंक और ब्लैक कलर की हैंगिंग ड्रेस पहने नजर आईं. मौनी रॉय का रेड गाउन भी काफी खूबसूरत था.
इनके सिर सजा ताज
रिस्क टेकर ऑफ द ईयर-राजकुमार राव
इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन- अनन्या पांडे
वुमन ऑफ स्टाइल एंड सब्सटेंस- दीया मिर्जा
फिट एंड फैबुलस- कीर्ति सेनन
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (फीमेल)-कियारा आडवानी
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (मेल)-कार्तिक आर्यन
द स्पेशलिस्ट-मनीष मल्होत्रा
दीवा ऑफ द ईयर-मलाइका अरोड़ा
ट्रेलब्लेजर ऑफ द फैशन- करण जौहर
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (फीमेल)-आलिया भट्ट
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (मेल)-आयुष्मान खुराना
स्टाइल आइकन-सैफ अली खान
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल)-अनुष्का शर्मा
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (मेल)-वरुण धवन