Acid Attack सर्वाइवर की Story, ना जॉब, ना घर, ना शादी… फिर भी जी रही ज़िन्दगी
Celeb Speaks Interviews

Acid Attack सर्वाइवर की Story, ना जॉब, ना घर, ना शादी… फिर भी जी रही ज़िन्दगी

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ ‘एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी है, लक्ष्मी की कहानी इतनी दर्दनाक है जिसे जानकर किसी की भी रुह कांप जाएगी।

दरअसल लक्ष्मी अग्रवाल दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली के खान मार्केट में साल 2005 में लक्ष्मी जब वो एसिड अटैक का शिकार हुई तब वे सिर्फ 15 साल थी। 32 साल एक सिरफिरे ने लक्ष्मी से शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 15 साल की लक्ष्मी ने इसके लिए इंकार कर दिया। जिसके बाद एक दिन अपने भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लक्ष्मी के ऊपर एसिड डाल दिया और वहीं से भाग गया।

इस हादसे की वजह से लक्ष्मी का पूरा चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उन्हें तुरंत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, तेजाब गिरते ही किसी प्लास्टिक की तरह मेरी चमड़ी पिघल रही थी । उस समय ऐसा लग रहा था कि मानो उनके सिर पर जैसे कई पत्थर रख दिए गए हो। अस्‍पताल में जब मैंने अपने पिता को गले लगाया तो उनकी शर्ट कई जगह से जल गई।

लक्ष्मी ने बताया कि जब डॉक्टर्स उनकी आंखें सिल रहे थे तब वे वो होश में थी। कई सर्जरीज और ढाई महीने बाद जब वो अपने घर लौटीं तो उनके परिवार के लोगों ने घर से सारे शीशे हटा दिए थे क्यों की उस वक्त उनका चेहरा बेहद डरावना लगता था।

लक्ष्मी ने बताया एक दिन हिमम्त करके मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा। मुझे अपने आप से नफरत हो गई और मैंने खुद को खत्म करने के ठान ली। लेकिन फिर पापा ने मुझे हौसला दिया और मैंने जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की ठान ली।

लक्ष्मी एसिड अटैक होने के बाद भी उठ खड़ी हुई कोर्ट में जनहित याचिकाएं डालीं। टेड टॉक में प्रेजेंटेशन दिया। इसी जिजीविषा के चलते 2014 में मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी को ‘इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज’ अवॉर्ड से नवाज़ा था। लक्ष्मी ने शीरोज नाम के एक कैफे की शुरुआत की. ये कैफे तीन राज्यों में चल रहा है।

साल 2014 में ही उन्हें आलोक दीक्षित के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया। इन दोनों की एक बच्ची भी है। लेकिन तीन साल पहले दोनों अलग हो चुके हैं।

एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने कहा था कि उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उनका कहना है कि लोगों को लगता है कि उन्होंने बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं और शोज में हिस्सा लिया है तो बहुत पैसा होगा लेकिन आजकल उनकी माली हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जिसके साथ वो लिव-इन में रहीं अब उन्होंने भी लक्ष्मी और उनकी बेटी का खर्च उठाने पर हाथ खड़े कर दिए हैं।

वही एक इंटरव्यू में लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित का कहना है कि वो अब लक्ष्मी और बेटी पीहू को पैसों की कोई भी मदद नही कर सकते। आलोक दीक्षित का कहना है कि मेरे पास पैसे नहीं है। मेरे अकाउंट में 5 हज़ार रुपए भी नहीं है, ना ही कोई रेगुलर जॉब है, कार्यकर्ता इसी तरह जीते हैं और मेरे पास जितने भी पैसे थे वो मेरी एनजीओ की तरफ से एसिड पीड़िताओं के लिए खर्च हो गए। लेकिन अब जब उनके उपर फिल्म बन कही है तो माना जा रहा हैं उनकी जिंदगी बेहतर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X