डांसिंग सेंसेशनल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Bridal Look) की फोटो, वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. ऐसा ही उनके कुछ वीडियो जिसमें उर्वशी रौतेला दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं देखने लायक है.
उर्वशी रौतेला की ड्रेस पर लिखा है ‘सदा सौभाग्यवती भव…’ क्रीम और रेड लहंगे और गहने में एक्ट्रेस का अंदाज तारीफ के लायक है. फोटो में भी उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक जबरदस्त लग रहा है. उनके इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
उर्वशी रौतेला के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में सिंह साब दि ग्रेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्मों से इतर एक्ट्रेस ने हनी सिंह के सॉन्ग लव डोज से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


 
																		 
																		 
																		 
																		