कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) ने हर चीज़ को पैक कर दिया है. लेकिन इस डिजिटल की दुनिया ने सब को ऑनलाइन कर दिया है. दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. इस बीच उन्होंने फिर इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. अब कुछ समय से सारा का नया फोटो खुद वायरल हो रहा है.
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में लिखा है, ‘दिल, दिमाग और आत्मा पर लॉकडाउन नहीं लगा है.’
बता दें इससे पहले एक्ट्रेस ने ईस्टर के मौके पर भी अपनी एक शानदार फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही थीं.