‘बार-बार देखते रहा’ और मेरा पहला ख्वाब पूरा हो गया : अभिषेक
Feature & Reviews

‘बार-बार देखते रहा’ और मेरा पहला ख्वाब पूरा हो गया : अभिषेक

मधु चौरसिया, लंदन
हाल ही में सिद्धार्थ मलहोत्रा की आयी फिल्म ‘ए जैंटलमैन’ का प्रोमो देखकर 12 साल के अभिषेक सिंह ने कहा ‘ये तो मेरे पा की मूवी है’. आप सोच रहे होंगे, सिद्धार्थ पापा कब बन गए? चलिए हम आपको बताते हैं कि मामला क्या है… दरअसल, अभिषेक सिंह ने फिल्म ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ के बेटे का किरदार निभाया है. शुरू से सिद्धार्थ अभिषेक के चहेता अभिनेता रहे हैं. सिद्धार्थ की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ अभिषेक ने अनगिनत बार देखी होगी. पिछले साल इन्हीं दिनों इंग्लैंड की गर्मी की छुट्टियों में ‘बार-बार देखो’ और ‘दोबारा’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी. सिद्धार्थ के साथ बिताये पलों को अभिषेक ने अपने ज़ेहन में आज भी यादगार लम्हों की तरह सहेज कर रखा है. सिद्धार्थ के साथ काम करना अभिषेक के लिए पहला ख़्वाब पूरा होने जैसा रहा.

दुबई में जन्मे और इंग्लैंड में रहनेवाले अभिषेक इग्लैंड में बच्चों के बीच ख़ासी लोकप्रियता रखते हैं. 9 साल की उम्र में उन्हें इंग्लैंड के चर्चित टेलीवीजन शो ‘कॉल द मिडवाइफ सीज़न-4’ (जो बीबीसी वन पर प्रसारित होता था). धारावाहिक में पहली बार काम करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने दूसरे लोकप्रिय धारावाहिक ‘डॉक्टर हू’ में काम किया. ये शो इंग्लैंड में हर वर्ग के बीच खासा लोकप्रिय रहा. जिसने दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी. उनके फैन फोलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी. अभिषेक के पास फैंस के लगातार ख़त आने लगे. उनके ऑटोग्राफ़ की डिमांड बढ़ने लगी. उसके बाद ‘द लास्ट ड्रेगन स्लेयर’ फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला. हाल ही में अभिषेक ने ‘फ़ोर्ड’ कार के विज्ञापन की शूटिंग समाप्त की है. ब्रिटिश टेलीवीजन के साथ-साथ बॉलिवुड में जगह बनाना किसी एशियन बच्चे के लिए बेहद मुश्किलों भरा सफ़र है. लेकिन अभिषेक ने वो कर दिखाया जो इस उम्र वर्ग के लिए सपने साकार करने जैसा है. उनके फिल्मी करियर की झलक ब्रिटेन के न्यूज चैनल बीबीसी में भी देखने को मिली. साथ ही बीबीसी रेडियो ने भी उनके करियर की कहानी दर्शकों तक पहुंचाई. अभिषेक आज ब्रिटेन में एक जाना-पहचाना चेहरा है.
अभिषेक का अब तक का फिल्मी कैरियर बेहद रोचक रहा. ‘दोबारा’ के ऑडिशन के वक्त उन्हें डॉयरेक्टर ने बस बोलते रहने को कहा. उसकी बातें बस वो सुनते रहना चाहते थे. 200 बच्चों के ऑडिशन में अभिषेक उन्हें इतना भा गए कि फर्स्ट शॉट में ही वो अभिषेक को झट से साइन करना चाहते थे. अभिषेक ने शूटिंग के वक्त फिल्म के एक्टरों के साथ जम कर मस्ती की. जब फिल्म ‘बार बार देखो’ रिलीज़ हुई और पूरा परिवार फिल्म देखकर हॉल से बाहर निकला तो लोगों ने झट से अभिषेक को नोटिस कर लिया, फिर तो हॉल के बाहर लोगों का तांता लग गया. सभी अभिषेक के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. हॉल के मैनेजर ने लोगों को शांत कराया और अभिषेक से कहा कि यदि आपने हमें पहले बताया होता तो हम हॉल में पहले ही एनाउंसमेंट कर देते कि फिल्म में बच्चे का किरदार निभाने वाला बच्चा हम सबके के बीच बैठा है और हम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर पाते.

गैर फिल्मी परिवार से होने के नाते अभिषेक को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. आज उन्हें इस मुकाम तक लाने में उनकी मां अलका सिंह दिन रात लगी रहती हैं. मां अलका दुबई में इवेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन पति को काम के सिलसिले में ब्रिटेन आना पड़ा. यहां उन्हेंने एकाउंटेंट के तौर पर काम करना शुरू किया, लेकिन अभिषेक के लिए उन्होंने अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया. अब तक अभिषेक ने 200 से ज्यादा ऑडिशन दिए हैं. जिनमें ‘ए दिल है मुश्किल’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी शामिल है….मॉ अल्का बताती हैं कि जब अभिषेक पहली बार इंग्लैंड आया तो वो काफी संकोची स्वभाव का था, तब उन्होंने उसकी संकोच दूर करने के उद्देश्य से स्कूल खत्म होने के बाद होने वाले ड्रामा क्लब में नामांकन कराया. पहली ही क्लास में उनकी टीचर ने बताया की अभिषेक में काफी संभावनाएं हैं. वो इस क्षेत्र में काफी अच्छा कर सकता है. फिर शिक्षिका एक वर्कशॉप के लिए अभिषेक को अपने साथ ले जाना चाहती थीं. मां ने हामी भर दी. वहां 60 से 70 के करीब बच्चे सीख रहे थे. उनमें अंत में दो बच्चों का चयन किया गया जिसमें अभिषेक का नाम भी शामिल था. फिर वहां उन्हें एक एजेंट की सहायता से ‘कॉल द मिडवाइफ’ धारावाहिक में काम मिला. आज स्कूल में भी अभिषेक की लोकप्रियता के चर्चे हैं.
मॉ अलका को सलमान खान और अभिषेक के पिता को अमिताभ बच्चन बेहद पसंद है, इसलिये उन्होंने बच्चे का नाम अभिषेक रखा. उन्हें नहीं पता था कि एक दिन ये बच्चा सच में फिल्मों के ज़रिये इतनी शोहरत बटोर लाएगा. अभिषेक की एकमात्र ख्वाहिश बॉलिवुड में अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान के साथ फिल्मों में काम करना है, जिसके बाद उनका कहना है कि बॉलिवुड का सपना पूरा हो जाएगा. फिलहाल अभिषेक पढ़ाई पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, लेकिन उनका उद्देश्य हॉलिवुड में अपनी अलग पहचान बनाना है. खाली समय में उन्हें अपना क्रियेटिव वीडियों बनाना पसंद हैं. जब भी वक्त मिलता है वो अपना वीडियो शूट कर यूट्यूब पर डालते हैं. आईटी सेक्टर में भी उन्हें ख़ासी दिलचस्पी है एक दिन वो अपना ख़ुद का वीडियो गेम बनाना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X