बॉलीवुड की सुपरहिट डांसर (Bollywood Dancer) के रूप में अपना नाम कमा रहीं अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Faethi) अपने टैलेंट की बदौलत ही इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। इनके डांस का ऐसा जलवा है कि अभी फिल्म डायरेक्टर हो या एलबम मेकर्स, हर किसी की पहली पसंद नोरा ही बनी हुई हैं। हालांकि एक दौर वो भी था कि जब नोरा फतेही को बॉलीवुड में काफी कुछ फेस करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में नोरा फतेही (Actress Nora Faethi) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Faethi) ने कहा कि जब वे इंडिया आ रही थीं तो काफी एक्साइटेड थीं कि वह अपने काम से कैसे सभी को अट्रैक्ट करेंगी। नोरा ने इंडिया आकर ढेर सारे ऑडिशन देना शुरू किये, इस दौरान वह कई रिजेक्शन के साथ-साथ बॉलीवुड के सबसे बुरे दौर से भी गुजरीं। उन्होंने कहा कि यहां मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा, जो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। उन दिनों को याद कर रोना आ जा रहा है कि कैसे लोगों ने मुझे परेशान किया।
नोरा फतेही का कहना है कि वे पांच साल तक दर दर की ठोकरें खाती रहीं। उन्हें लग रहा था कि वे सेलेक्ट हो जाएंगी, पर हर दरवाजा बंद कर दिया जाता था। उस महिला ने मुझे नीचा दिखाते हुए कहा कि मैं वापस अपने घर लौट जाऊं, क्योंकि मुझ में टैलेंट है ही नहीं। हमें तुम जैसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है। ये सुन नोरा फूट फूटकर रोने लगी थीं। नोरा ने एक तरह से बाॅलीवुड की सच्चाई बयां कर दी।
नोरा फतेही (Actress Nora Faethi) ने कहा कि वे जब कनाडा से मुंबई आईं तो मेरा अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। एक बार नोरा को कास्टिंग डायरेक्टर ने खुद कॉल करके घर बुलाया, लेकिन इस फीमेल कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा की काफी बेइज्जती की जिसे आज भी भूला नहीं पाई हैं। नोरा ने बातचीत में कहा कि जब मैं सपने संजो कर इंडिया आई थी तो मुझे नहीं मालूम था कि मुझे क्या क्या फेस करना पड़ेगा। मुझे लोगों ने बुली किया। मेरा पासपोर्ट चोरी हो गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कैसे कैसे लोगों से मेरा पाला पड़ेगा। यहां बहुत कुछ झेलना पड़ा था। किस तरह मैंने अपनी लाइफ शुरू की, यह मैं ही जानती हूं।