पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे शेयर करने के मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी को कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए जेल की सजा सुनाई है.
इसकी जानकारी अभिनेत्री पायल रोहतगी ने गिफ्तारी के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है. उस वीडियो को मैने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था. बोलने की आजादी एक मजाक है.’
इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान पुलिस, पीएमओ, होम मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को टैग किया था.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही पायल पर युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए थे.