सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सुर्खियों में रहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) को लेकर एक बार फिर चर्चे में है। दरअसल, सुशांत मौत मामले में नाम घसीटे जाने के बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर से रिया को हटा दिया था, पर अब ट्रेलर में वे दिख रही हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और रिया चक्रवर्ती की बहुचर्चित फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर (Chehre Official Trailer) रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म चेहरे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। चेहरे के ट्रेलर में रिया के बस एक हल्की सी झलक दिखाई है। हालांकि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के ट्रेलर (Chehre Official Trailer) में दिखने से एक बात साफ हो गई कि वो अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, सुशांत सिंह राजपूत केस में ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद उन्हें फिल्म से हटाया नहीं गया है। फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी और प्रोड्यूसर आनंद पडिंत का कहना है कि फिल्म में रिया का कोई भी सीन नहीं काटा गया है। एक्ट्रेस को फिल्म में पूरी तरह दिखाया जाएगा।
ट्रेलर से पहले ‘चेहरे’ (Chehre) के कई पोस्टर्स रिलीज किए गए थे, जिनमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नहीं दिखाया गया था। पोस्टर फिल्म की पूरी लीड कास्ट को इंट्रोड्यूस किया था, जबकि रिया उन पोस्टर्स से गायब थीं। इसके बाद ये अंदाज लगाया जा रहा था कि शायद सुशांत सिंह के केस में जेल जाने के बाद रिया को इस फिल्म से हटा दिया गया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि यह सब पब्लिसिटी का एक हिस्सा था। रिया को कभी से भी फिल्म से नहीं हटाया जाना था, पर लोगों की सिम्पैथी जुटाने के लिए पोस्टर में नहीं डाला गया था। ‘चेहरे’ अगले महीने 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्मी सूत्र के अनुसार ‘यह सब मार्केटिंग का एक प्लान था। रिया (Rhea Chakraborty) पिछले साल जिस कॉन्ट्रोवर्सी में रही थीं उसके बाद मेकर्स उन्हें इतनी जल्दी इंट्रोड्यूज नहीं करना चाहते थे। सच तो ये है कि रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) और आनंद पंडित पूरी तरह रिया के सपोर्ट में हैं। दोनों ने मिलकर ये डिसाइड किया है कि फिल्म के प्रमोशन और कैंपेन्स में रिया को पूरी तरह शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने रिया का एक सीन भी नहीं काटा है।