बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी सिल्वर स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेंगी. मंदिरा बेदी का कहना है कि आने वाली तमिल फिल्म ‘अदनगाथी’ का हिस्सा होना उनके लिए अद्भुत सफर रहा है. फिल्म में जी.वी. प्रकाश कुमार बतौर मुख्य नायक नजर आएंगे. मंदिरा ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी होने की जानकारी ट्वीट करके दी. शन्मुगम मुथुसामी निर्देशित इस फिल्म में मंदिरा पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. मंदिरा ने प्रकाश और निर्देशक की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘अदनगाथी’ कितना अद्भुत सफर रहा है. फिल्म के दो बेहतरीन लोगों के साथ मैंने अपनी शूटिंग का आखिरी दिन बिताया.
मंदिरा ने बताया कि वह गुणवत्तापूर्ण काम में यकीन रखती हैं और अपने किरदार को वास्तविक रूप में दर्शाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना पसंद करती हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भी सीखा क्योंकि वह अपने किरदार परवीन खान को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ऩा चाहती थी. गौरतलब है कि मंदिरा तमिल फिल्म ‘मंमाधन’ में भी काम कर चुकी हैं.