टीवी एक्टर अद्विक महाजन व रूही चतुर्वेदी पर अपने शोज में इस कदर बिजी हैं किये दोनों अपनी आनेवाली फिल्म लव यू टर्न के लिए वक्त ही नहीं दे पा रहे हैं. यू कहें कि टीवी सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं कि इन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म लव यू टर्न, जिसमें अद्विक महाजन, रूही चतुर्वेदी, रुस्लान मुमताज और पूर्व राणा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. यह फिल्म 29 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और प्रमोशन के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, पर अद्विक और रूही को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि उन्हें फिल्म के प्रमोशन में कोई दिलचस्पी ही नहीं हैं. अद्विक तो इक्के दुक्के मीडिया इंटरैक्शन के लिए समय निकाल भी लिए, पर रूही चतुर्वेदी अपनी शादी और सीरियल कुंडली भाग्य में बिजी हैं, जिससे फिल्म के प्रमोशन के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं.. मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में डायरेक्टर हरीश राउत का कहना है कि हमने अद्विक और रूही को बहुत बार फोन किया और उन्हें फिल्म के प्रमोशन से जुड़ने के लिए कहा, पर कही से भी दोनों वक्त निकाल कर प्रमोशन करना ही नहीं चाह रहे हैं.
Bollywood
News & Gossips
अद्विक व रूही के पास समय नहीं, Luv u turn पर पेंच
- by filmynism
- November 22, 2019
- 0 Comments
- 230 Views
