मैं बिल्कुल ठीक हूं और सुसाइड जैसी वाहियात बात सोच भी नहीं सकता: अध्ययन सुमन
Bollywood Celeb Speaks

मैं बिल्कुल ठीक हूं और सुसाइड जैसी वाहियात बात सोच भी नहीं सकता: अध्ययन सुमन

Adhayayn Suman-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने अपनी खुदकुशी करने की फेक न्यूज पर खुद ही सामने आकर बोला है। उन्होंने ऐसी खबर चलाने वाले चैनल पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है। बता दें कि अध्ययन (Adhyayan Suman’s Suicide fake News) के बारे में एक चैनल पर खबर चला दी गई थी कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है, जिसके बाद उनके दोस्त व फैंस परेशान हो गए थे और सोशल मीडिया पर उनकी खुदकुशी की खबर वायरल हो गई थी।

दरअसल, एक न्यूज चैनल ने दो दिन पहले अध्ययन (Adhyayan Suman) की खुदकुशी करने की फेक न्यूज चला दी थी, जो मिनटों में वायरल हो गई थी। इस फेक न्यूज से शेखर और उनका परिवार काफी डिस्टर्ब हो गया था। इस न्यूज के बाद शेखर (Shekhar Suman) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि यह खबर फेक है और चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही थी। इस खबर के बाद ही सोशल मीडिया पर फिल्मी फैंस इस बात को लेकर परेशान हो गए थे कि कहीं सुशांत सिंह राजपूत की तरह अध्ययन ने भी सुसाइड तो नहीं कर लिया।

अध्ययन सुमन ने कहा कि मेरे मैनेजर ने मुझे फोन कर पूछा कि आपको पता है, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है? तब मुझे पता चला कि ये सब चल रहा है। मैंने पापा को फोन किया। हर किसी ने मुझे फोन और मेसेज करने शुरू कर दिए थे, क्योंकि किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं होने वाला था। सबके सब डर गए थे।

फेक न्यूज चलाए जाने के बाद अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने कहा कि मैं जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने कहा कि मैं शॉक्ड था। दुर्भाग्य से मैं उस दिन दिल्ली में था और काम में बिजी था। उस समय मैं अपने मम्मी-पापा का फोन भी नहीं उठा पाया था। जाहिर सी बात है, ये सुनने के बाद मेरी मां होश खो बैठी थीं। इसलिए वे बार-बार फोन कर रहे थे। लोग कैसे कैसे सोच लेते हैं, पता ही नहीं चलता। किसी के बारे में भी ऐसा बात कहना या सोचना भी गलत है, पर किसी को सच से मतलब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X