कपिल शर्मा को मिला नंदिता दास का साथ, अपने फैंस को ‘तीसरी कसम’ दिलवाएंगे शर्मा जी!
Bollywood Feature & Reviews

कपिल शर्मा को मिला नंदिता दास का साथ, अपने फैंस को ‘तीसरी कसम’ दिलवाएंगे शर्मा जी!

Kapil Sharma with Nandita Das-Filmynism

छोटे पर्दे अपनी बादशाहत कायम कर चुके कपिल शर्मा को अब भी बड़े पर्दे पर एक सुपरहिट फिल्म की तलाश है। किस किसको प्यार करूं और फिरंगी में कुछ खास नहीं कर पाने वाले कपिल को अब डायरेक्टर नंदिता दास का साथ मिला है। अब देखना है नंदिता दास का साथ कपिल की किस्मत को बड़े पर्दे कितना सपोर्ट करता है। अपनी पहली दो फिल्मों में दर्शकों के बीच नापसंद होने वाले कपिल अब दिल से चाहते हैं कि उनके फैंस उनके साथ ‘तीसरी कसम’ जरूर लें।

आकांक्षा डामर, जयपुर।
द कपिल शर्मा शो से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा करने जा रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी। यह फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है एक्टर डायरेक्टर नंदिता दास ने लिया उनको अपनी फिल्म में। नंदिता दास ने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा है अपलॉज एंटरटेनमेंट नंदिता दास इनीशिएटिव साल का सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं कपिल के साथ शाह नाइस से जुड़े हुए और आपका आशीर्वाद चाहिए वही कपिल ने फिल्म से जुड़कर खुशी जताई है।

नंदिता दास ने कहा कि कपिल फिल्म में आम आदमी को रिप्रेजेंट करने में कामयाब होंगे फिल्म के नाम का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय की रोल में नजर आएंगे इस फिल्म की कहानी बिल्कुल यूनिक है कपिल शर्मा इस फिल्म में शादीशुदा होंगे जिसमें उनकी पत्नी का रोल शहाना गोस्वामी निभा रही है। नंदिता दास इससे पहले मंटो और फिर आप जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुकी है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के लास्ट में शुरू होगी और ओडिशा के भुवनेश्वर में शूट की जाएगी।

अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड कपिल शर्मा कहते हैं कि मैं इसलिए नहीं उत्साहित हूं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं। उन्हें मैंने एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नजरिया है, इसलिए मैं एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वह मुझसे कहती है उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक नई साइट देखने को मिलेगी। बता दें कि कपिल की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इससे पहले कपिल दो फिल्म कर चुके है। अब्बास मस्तान की ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ थी, जिसमें से फिरंगी फिल्म फ्लॉप हुई थी।

कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कपिल शर्मा के एपिसोड में ए थर्सडे की स्टार कास्ट बतौर मेहमान नजर आई। इस दौरान शो में अभिनेत्री यामी गौतम, एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी शो में शिरकत करते नजर आए। कपिल ने अपने अनोखे अंदाज में नेहा का स्वागत करते हुए पिछले साल अक्टूबर में एक बच्चे की मां बनने के लिए उन्हें बधाई दी। नेहा को संबोधित करते हुए कपिल ने कहा मुबारक हो आपके बड़ा प्यारा बेटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा इन्होंने भी मेरी तरह लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाया है।

कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। शो में पहुंचे रहे हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और उनके साथ होंगे फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) अपनी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला के साथ। शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिससे आने वाले एपिसोड की शानदार झलक भी दिखाई दे रही हैं। शो का मज़ा तब दुगना हो जाएगा जब शो में पहुंचे टाइगर श्रॉफ अपने जवाब से कपिल शर्मा की बोलती बंद कर देंगे।

https://www.instagram.com/tv/CaRafQur5fW/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X