कोरोना का कहर (Corna Pandemic) एक बार फिर से पूरी दुनिया के साथ-साथ अपने देश में भी फैलने लगा है। आमलोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक एक बार फिर से इसकी चपेट में आने लगे हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक कई सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। बीते दिनों अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आए, वहीं अब एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) भी कोविड-19 पॉजटिव हो गए हैं। देशभर में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है।
अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Actor Ashish Vidyarthi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि वे भी कोरोना पाॅजिटिव (Ashish Vidyarthi Corona Positive) हो गए हैं। आशीष इस समय दिल्ली स्थति साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट की है जो उनके संपर्क में आए थे। आशीष विद्यार्थी ने वीडियो में कहा कि नमस्कार बंधु, कल थोड़ी-सी हरारत महसूस हुई। कोरोना का टेस्ट करवाया जो कि पॉजटिव आया। अब मैं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। वैसे तो सब ठीक है पर जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो चाहे वो वाराणसी में, दिल्ली में या फिर मुंबई में, वो सभी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें। मैं ठीक हूं और आपलोग भी अपना ख्याल रखें। आशीष विद्यार्थी ने इस वीडियो के अलावा भी कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने 90 के दशक की कई सारी पुरानी बातें शेयर की हैं।
आशीष विद्यार्थी की यादगार फिल्मों में रिफ्यूजी, कहो ना प्यार है, 1942 ए लव स्टोरी, सरदार, द्रोहकाल, बाजी, नाजायज, जीत, विश्वविधाता, भाई, मृत्युदाता, दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, यमराज, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, गज गामिनी, हम किसी से कम नहीं, एलओसी करगिल, बॉर्डर हिंदुस्तान का, फनटूश, जाल द ट्रैप, तलाश जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) जाने माने अभिनेता हैं और अपनी शानदार एक्टिंग के कारण उनकी फैन फाॅलोइंग बहुत है। उनकी हर फिल्में एक से बढकर एक हैं और जिस भी किरदार में रहे हैं, पूरी तरह उसे जीने को कोशिश की है। हिंदी सिनेमा जगत में वे अपने निगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि आशीष विद्यार्थी इन दिनों मोटिवेटर के रूप में सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उनकी लाइफ को जीने के बेहतरीन अंदाज वाले वीडियो हों या कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश का फलसफां, उनके फैंस को बहुत पसंद है। उन्होंने हिंदी के अलावा कई कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, अंगेजी, तमिल, ओड़यिा समेत मराठी फिल्मों में काम किया है। फिल्मीनिज्म उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।