रिलीज से पहले ही विवादों से जुड़ी संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
Bollywood Feature & Reviews

रिलीज से पहले ही विवादों से जुड़ी संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

Gangubai-Kathiawadi-Filmynism

संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम और फिल्म के एक डायलॉग पर रील्स बनाई जा रही है, जिस पर कंगना रनौत ने रिएक्शन भी दिया है। दरअसल, आलिया का स्मॉल वर्जन यानी छोटी बच्ची अपने वीडियो की वजह से वायरल हो रही है। यह बच्ची आलिया की फिल्म के ट्रेलर का डायलॉग बोलती हुई दिख रही है और आलिया की ही तरह मुंह में बीड़ी दबाए दिख रही है। कंगना रनौत ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए पूछा है कि क्या यह सही है, क्या बच्चे को इस तरह की एक्टिंग करनी चाहिए।

आकांक्षा डामर, जयपुर।
कंगना रनौत ने लिखा है कि बच्ची मुंह में बीड़ी डालकर इस तरह के एडल्ट डायलॉग बोलने चाहिए। इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए क्या इस उम्र में ऐसे रोल को कॉपी करना चाहिए। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्मृति ईरानी को टैग करते हुए चिंता जाहिर की। उन्होंने अपनी स्टोरी पर यह भी लिखा कि सरकार को ऐसे सभी पेरेंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए जो एक ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए नाबालिक बच्चियों का यौन उत्पीड़न कर रहे है। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी से निवेदन करते हुए कहा कृपया इसमें दखल दें।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangibai Kathiawadi) की रिलीज में बस कुछ दिन की बचे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म के गाने भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ने लगे हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ पहला गाना बहुत हिट हुआ था, अब इसका दूसरा गाना ‘मेरी जान’ भी जारी कर दिया गया है। पहले गाने की तरफ भी इस गाने में भी गंगूबाई का इश्किया अंदाज देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट नवोदित कलाकार शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) के साथ रोमांस कर रही हैं।

बता दें कि आलिया भट्ट के लीड रोल वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब क्वींस ऑफ मुंबई के चैप्टर पर आधारित है, जिसमें कमाठीपुरा की माफिया गर्ल गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में बताया गया है इसी के साथ ही गंगूबाई के परिवार ने भी फिल्म की ट्रेलर पर आपत्ति जताई और फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। रिपोर्ट के मुताबिक गंगूबाई परिवार के वकील नरेंद्र ने कहा किस गंगूबाई को जिस तरह दिखाया गया है वह गलत और आधारहीन है यह अश्लील है आपने एक सामाजिक कार्यकर्ता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है किस परिवार को यह अच्छा लगेगा?

गंगूबाई काठियावाड़ी का मुंबई माफिया जगत में बड़ा नाम था। यह फिल्म गंगूबाई की जीवन के उतार चढ़ाव के लेकर ही बनाई गई बताई गई है। गंगूबाई के जीवन का सफर वेश्यावृति में जाने से लेकर माफिया क्वीन बनने तक का है। गंगूबाई का जन्म गुजरात के काठियावाड़ में एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। उनका असली नाम गंगा हरजीवंदास था। युवा अवस्था से ही वह बॉलीवुड कलाकार बनने का सपना देखा करती थीं और इसके लिए मुंबई जाना चाहती थीं। 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेंट रमणीक लाल के प्रेम में पड़ गईं और उसके साथ काठियावाड़ से मुंबई आ गईं।

दरअसल गंगूबाई ने 4 बच्चों को गोद लिया था, जिनमें से एक बेटे का नाम है बाबूरावजी और उनकी पोती भारती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस संबंध में 2021 को एक याचिका भी दायर की गई थी और मुंबई कोर्ट ने भंसाली और आलिया भट्ट को समन भी दिया था। हालांकि बाद में इस फिल्म पर स्टे लगाने से कोर्ट ने इंकार कर दिया था और साथ ही कोई अपराधिक मानहानि केस चलाने से अंतिम तौर पर मना कर दिया था और मामला अब विलंबित है। परिवार ने कहा कि कहानी को तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया गया है। परिवार का कहना है कि गंगूबाई को इस फिल्म में सोशल वर्कर से ज्यादा प्रॉस्टिट्यूट के रूप में दिखाया जा रहा है उन्हें एक वेम और लेडी डॉन बना दिया परिवार वालों को जब पता चला कि गंगूबाई के जीवन पर फिल्म बन रही है तब से वे छुपते फिर रहे हैं वे घर शिफ्ट कर रहे हैं अंधेरिया बरेली जा रहे हैं फिल्म में गंगूबाई को जिस तरह से दिखाया गया है उसके बाद कई रिश्तेदार सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गंगूबाई वाक्य एक प्रॉस्टिट्यूट थी और वह सोशल वर्कर नहीं थी।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म पर अब गंगूबाई के परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर की है। इस फिल्म की वजह से गंगूबाई के परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई है। फिल्म के कारण अब उनके परिवार वालों को लोगों के तीखे सवालों से बचने के लिए बार-बार अपना आशियाना बदलना पड़ रहा है।

हालांकि इस पर संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। और ना ही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है। परिवार ने इस फिल्म पर रोक लगाने की बात है इसके चलते परिवार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है परिवार ने यह कहा कि पैसे बनाने के लिए परिवार को बदनाम किया है डायरेक्टर ने फिल्म बनाने से पहले परिवार की सहमति नहीं मांगी गई। इससे परिवार की छवि खराब हो रही है। संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही । जभी भी वह फिल्म लेकर आते हैं तो वह विवादों से घिरी रहती इसी के साथ फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें फिल्म के गाने को बहुत पसंद किया जा रहा आलिया भट्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म फेस्टिवल में पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X