Celebrities More

‘औकात’ के बाद अब सिंगर जस्सी गिल कहेंगे ‘अल्लाह वे’

मशहूर सिंगर जस्सी गिल के पंजाबी पार्टी के म्यूजिक सीन्स को बड़े पैमाने पर पसंद किया गया, अब अपना नया गाना अल्लाह वे को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गिल को उनके गानों के लिए जाना जाता है जैसे नेहा कक्कड़ के साथ निकले करेंट, गिटार सिखड़ा, ट्रू टॉक से लेकर हाल ही में आए उनके कुछ गानों के साथ, अब उनके एक और नए गाने अल्लाह वे का पोस्टर जारी कर दिया गया है. अपने गाने औकात के रिलीज होने के बाद, गिल ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहने वालों को अल्लाह वे के बारे में अपडेट किया.
इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि यह एक रोमांटिक ट्रैक होने वाला है और पूरी तरह से प्यूर मेलोडी कहा जा सकता है. खुद जस्सी द्वारा गाए गए इस गाने को राज फतेहपुर ने लिखा है, वहीं इसका म्यूजिक सनीविक ने दिया है और इसे नवजीत बट्टर द्वारा डायरेक्ट किया गया है. जो जल्द ही टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर रिलीज होने के लिए तैयार है. खैर हम तो अल्लाह वे के लिए सुपर एक्साइटेड हैं, क्या आप भी हैं?
Jassi Gill ft Karan Aujla | Aukaat (Full Video) | DesiCrew Vol1 |Arvindr Khaira |Latest Punjabi Song

Exit mobile version