Bollywood News & Gossips

सोनाक्षी के साथ सलमान खान ने ‘यूं करके’ लगाया ठुमका

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 का एक और गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने के बोल है यू करके. यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जहां इस गाने में थोड़ी रोमांटिक सींस भी है और थोड़ी कॉमेडी भी है. जहां गाने में सलमान खान के कुछ डांसिंग स्टेप्स भी डाले गए हैं, जो काफी मजेदार दिख रहे हैं. इस गाने की सबसे खास बात यह है कि सलमान खान ने खुद इस गाने को अपनी आवाज में गाया है और उनका साथ पायल देव ने भी दिया है. दबंग 3 के इस गाने में आप देख सकते हैं कि कैसे सोनाक्षी सिन्हा अलग-अलग साड़ियों में खूबसूरत नजर आ रही हैं और चुलबुल पांडे की चुलबुली बिल्कुल पहले जैसी ही है.
फिल्म दबंग 3 में विलेन के तौर पर साउथ के स्टार किच्चा सुदीप नजर आएंगे. पिछली फिल्मों की तरह दबंग 3 में भी अरबाज खान द्वारा और माही गिल नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और इसे सलमान खान बैनर के तले सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Dabangg 3: YU KARKE Video | Salman Khan, Sonakshi Sinha, Saiee Manjrekar | Payal Dev | Sajid Wajid

Exit mobile version