Bollywood Feature & Reviews

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 1000वें एपिसोड पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कहा-खेल अभी खत्म नहीं हुआ है

Amitabh Bachchan in Kaun Banega Crorepati 1000 Edpisode-Filmynism

बाॅलीवुड में एक नाम ऐसा है, जहां वो खड़ा होता है वहां से हिंदी सिनेमा की लाइनें शुरू होती हैं। जी हां, हम बात कर रहे विजय दीनानाथ की। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम, जिसे हर कोई पसंद करता है, पूजा करता है। बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़नेवाले बिग बी ने छोटे पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। शायद यही वजह है कि टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति ने अपना 1000वां एपिसोड पूरा कर लिया है। इस मौके पर इमोशनल होकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि इसने पूरी दुनिया ही बदल दी, पर यह खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ भी हर सीजन की तरह हिट हुआ है। अमिताभ बच्चन ने अपनी सहजता से शो को लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। एक सीजन को छोड़कर बाकी सभी अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। ‘केबीसी’ के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। बता दें कि 21 साल से शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। एक हजार एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं। दोनों हॉट सीट पर बैठीं और सवालों के जवाब दिए। कोई भी शो 21 साल चले तो उसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं।

21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ इस सवाल पर अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।‘ इस वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट से साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है-‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा। कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।‘

आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था। वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार कंटेस्टेंट ने एक करोड़ जीता, एक कंटेस्टेंट ने पांच करोड़ तो एक ने सात करोड़ जीते। महिला करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने। वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘खेल को आगे बढ़ाते हैं… क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है है कि नहीं।‘ इस शो ने अब तक देश को कई करोड़पति दिए हैं। बच्चे से लेकर बूढों तक ने इस शो के जरिये अपने सपने को पूरा किया है, जिसे आज पूरी दुनिया देख रही है।

बॉलीवुक के महानायक अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ को बहुत गर्व महसूस हुआ। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन को देखकर वो वह बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि बॉब बिस्वास दिया अन्नापूर्णा घोष के निर्देशन में बनी फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसमें दर्शकों को लव एंगल देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अभिषेक शाश्वत चटर्जी के रोल हैं और उनके अपोजिट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह है जो उनकी पत्नी के किरदार में देखी जाएंगी।

Exit mobile version