खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार 17 साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी कर रही हैं। जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ थिएटर में रिलीज हुई है। फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ की रिलीज के 17 साल बाद अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। फिल्म को लेकर दिव्या कहती हैं कि इस फिल्म में मेरे काम पसंद आने के बाद ही मुझे आगे अभिनय के लिए निर्माता-निर्देशक अप्रोच करेंगे। बता दें कि कुछ समय पहले वे एक एलबम में दिखी थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
17 साल बाद अभिनय में वापसी की वजह पर दिव्या खोसला कहती हैं कि मैं निर्देशन कर रही थी, लेकिन फिल्म ‘सनम रे’ के बाद मैंने तय किया कि ब्रेक लेकर अब एक्टिंग करनी है। तीन साल इंतजार करने के बाद साल 2019 में मुझे यह फिल्म मिली। जब मिलाप जावेरी ने मुझे इस किरदार के लिए अप्रोच किया था, तब मैंने उनसे यही कहा था कि मेरे किरदार में कोई बात होनी चाहिए। सिर्फ फिल्म करनी है, इसलिए किसी किरदार के लिए हां नहीं करना है। मिलाप ने कहा कि मैंने आपके लिए बहुत सशक्त रोल लिखा है। जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा तो लगा कि शायद ही मैं खुद को इस किरदार में सोच
दिव्या खोसला कुमार कहती हैं कि मैंने कॅरियर के लिए बहुत रिस्क लिया है। वे कहती हैं कि मैं दिल्ली से हूं। जब मुंबई आई थी, तब सिर्फ 17 साल की थी। मैं सोचकर नहीं आई थी कि एक्टर या निर्देशक बनना है। मैं क्रिएटिव हूं तो मेरे अंदर यह भाव था कि कुछ रचनात्मक काम करना है। पहली फिल्म में एक्टिंग करने के बाद लगा कि बहुत कुछ सीखना है। इस वजह से मैंने निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी सीखी। करियर में इसी को रिस्क लेना कहते हैं। ‘यारियां’ और ‘सनम रे’ का निर्देशन करने के बाद मैंने अभिनय में वापसी का फैसला किया। यह अच्छा समय है, क्योंकि बेहतरीन कहानियां लिखी जा रही हैं। अपनी कला को दिखाने का मौका जब तक नहीं मिलता, मैं असंतुष्ट रहती हूं। इसी वजह से मैंने काम की तलाश की, म्यूजिक वीडियोज में काम किया, उनका निर्देशन किया।