भोजपुरी फिल्मों के बेहद टैलेंटेड एक्टर कुणाल तिवारी इन दिनों अपनी नयी फिल्म ‘लल्ला’ की शूटिंग यूपी के सोनभद्र में कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से कुणाल तिवारी का हाल ही में एक लुक सामने आया है ,जिसमे वे बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इस लुक को उन्होंने महीनोंपहले से तैयारी करना शुरू कर दी थी, लेकिन अब कुणाल तिवारी का एक और नया लुक सामने आया है जो बिलकुल ही अलग है।
अभिनेता कुणाल तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने इस लुक को फैंस के बीच शेयर किया है। कुणाल तिवारी अक्सर ही अपने फैंस के बीच अपने फिल्मो से जुडी बाते शेयर करते हैं और दर्शको की प्रतिक्रिया भी लेते हैं। ‘लल्ला’ इस फिल्म की शूटिंग काफी जोरो शोरो से की जा रही है, जिसके लेखक ओम प्रकाश यादव हैं। इस फिल्म के निर्माता वेद तिवारी,मनीष जैन और अशोक पांडेय है और फिल्म का निर्देशन धीरेन्द्र कुमार झा कर रहे हैं। फिल्म के स्टार कास्ट बात करे तो फिल्म में कुणाल तिवारी के साथ प्रीति शुक्ला, प्रेम दुबे, बालेश्वर सिंह, सोनिया मिश्रा, भानु पांडेय, रिंकी यादव और संजय पांडेय जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएँगे।