बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बहुत लंबे टाइम से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उन्हें पर्दे से ब्रेक लिए काफी वक्त हो गया है, हालांकि एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर काफी एक्टिव हैं, लेकिन फिलहाल शूटिंग पर वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है। खासतौर पर मां बनने के बाद तो एक्ट्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं और अगले साल तक वो किसी भी तरह की शूटिंग नहीं करेंगी। अनुष्का के एक करीबी ने बताया है एक्ट्रेस इस साल शूटिंग से ब्रेक लेंगी, क्योंकि वामिका अभी बहुत छोटी है और एक्ट्रेस कोविड महामारी (Coronavirus) के इस वक्त में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
खबर है कि फिलहाल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की सबसे पहली प्रायोरिटी है उनकी बेटी वामिका (Vamika)। वो शूटिंग पर बाहर जाकर वामिका के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, वो भी तब जब चीजें अभी स्थिर नहीं हैं। साइंटिस्ट, डॉक्टर्स और हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट इस बात के लिए पहले ही सतर्क कर चुके हैं कि अक्टबूर तक देश में तीसरी लहर आ सकती है जिसका प्रभाव बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है, और महाराष्ट्र में ये सबसे ज्याद हिट करेगी। ऐसे में अनुष्का पूरी सावधानी बरत रही हैं। सूत्र के अनुसार अनुष्का को जब लग जाएगा कि अब सबकुछ सेफ है, तभी वे शूटिंग शुरू करेंगी। इसका मतलब अनुष्का को चाहने वालों को अभी उन्हें पर्दे पर देखने में टाइम लगेगा।
जैसा कि आपको पता है अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साल 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’, वरुण धवन के साथ ‘सूई धागा’ और रणबीर कपूर के साथ ‘संजू’ में नजर आई थीं। इसके बाद से एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि बीते एक साल में अनुष्का ने एक वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और एक फिल्म ‘बुलबुल’ का प्रोडक्शन किया था, जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी। अब एक्ट्रेस दो और फिल्मों का प्रोडक्शन कर रही हैं जिनके नाम हैं ‘डंप’ और ‘काला’। बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) की बिटिया के आने के बाद उनके फैंस को वामिका का खूब स्वागत किया था। वामिका की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब थे। अब अनुष्का को पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।