रामकुमार सिंह की कहानी ‘सींव का पेड़’ पर फिल्म बनाएंगे अविनाश दास
Bollywood Feature & Reviews

रामकुमार सिंह की कहानी ‘सींव का पेड़’ पर फिल्म बनाएंगे अविनाश दास

Avinash Das Next Film on Ramkumar Singh Story

अभिनेत्री स्वरा भास्कर को लेकर लीक हटकर अपनी पहली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ बनाने वाले निर्देशक अविनाश दास जल्द ही नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर कर दी है। रामकुमार सिंह की नई कहानी ‘सींव का पेड़’ से प्रेरित होकर उन्होंने लिखा कि कोई निर्माता-निर्देशक इस कहानी पर अपनी नजर न गड़ाए।

निर्देशक अविनाश दास (Avinash Das) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रामकुमार सिंह (Ramkumar Singh) की एक नयी कहानी के बारे में चारों ओर चर्चा है। सींव का पेड़। देश-दुनिया के हालात जब बदतरी की ओर हों और न्यूज चैनल्स लोगों को हल्दी का अचार बनाना सिखा रहे हों, ऐसे वक्त में कोई कहानी लोगों का ध्यान खींच ले, ये बड़ी बात है। जिज्ञासावश मैंने राम से कहानी मांगी और आज उसे एक सांस में पढ़ डाला। प्रेमचंद अपनी कहानियों में जिस बेमिसाल सादगी से गूढ़ ग्रामकथा कहते थे, ठीक उसी भाषाई स्वाद के साथ राम ने यह कहानी रची है। कहने को यह एक गांव की कथा है, कहने को यह दो भाइयों के बीच बंटवारे की कथा है, लेकिन सच ये है कि ‘सींव का पेड़’ दुनिया भर में युद्धों और पड़ोसी मुल्कों से दुश्मनी की निरर्थकता की कथा है।
एतद द्वारा यह घोषणा करता हूं कि मैं इस कहानी पर फिल्म बनाऊंगा। कोई निर्माता-निर्देशक इस कहानी की तरफ आंख उठा कर न देखे। वरना… वरना तो क्या ही कुछ कर पाऊंगा, क्योंकि इस कहानी से जो सीख मिलती है, वह बेवजह की लड़ाई में गिरने नहीं देगी। कथाकार गिर जाए, तो गिर जाए। चीयर्स!
बता दें कि पत्रकार से निर्देशक बने अविनाश दास की पहली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ चर्चा में रही थी। फिल्म क्रिटिक्स के साथ साथ दर्शकों ने भी फिल्म को खूब पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने इम्तियाज अली के साथ मिलकर एक वेबसीरीज भी बनाई ‘शी’ (She), जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X