फिल्म के नाम में बहुत कुछ रखा है। और शायद इसलिए एक भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) बनने जा रही है, जिसका नाम अभी से ही वायरल हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘भागवत गीता: बिगनिंग ऑफ लव’ (Bhagwat Geeta : Beginning of Love) की। इस फिल्म की शूटिंग बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में शुरू हो गई है। शूटिंग से पहले इसका मुहूर्त किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। फिल्म में गौरव झा (Gaurav Jha) और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की सुपर हिट जोड़ी दिखेगी।
फिल्म ‘भागवत गीता: बिगनिंग ऑफ लव’ (Bhagwat Geeta : Beginning of Love) के निर्देशक सुनील उपाध्याय का कहना है कि फिल्म में गौरव झा (Gaurav Jha) और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की सुपरहिट जोड़ी तो है ही, उनके अलावा सीपी भट्ट, सोनिया मिश्रा, प्रिया वर्मा और सोनू पांडेय मुख्य भूमिका में रहेंगे। उन्होंने कहा कि भागवत गीता में जीवन के सार हैं। उसमें प्रेम की सही अवधारणा भी है, जिस हमें फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे पहली बार दर्शकों के समक्ष अपनी फिल्म के माध्यम से रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह की जोड़ी तो रहेगी ही, इसके गाने भी अच्छे होंगे, जिसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।
