अभय तिवारी ने मोनिका राय से कहा, दिल तुझ पर कुर्बान!
Bhojpuri First Look & Poster

अभय तिवारी ने मोनिका राय से कहा, दिल तुझ पर कुर्बान!

Dil Tujhpar Kurban

रुद्रा फिल्म कंपनी के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) दिल तुझ पर कुर्बान की शूटिंग पूरी हो गयी है। अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म में लीड रोल में भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर -एक्टर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और अभिनेता अभय तिवारी (Abhay Tiwary) नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग कोलकाता के दुर्गापुर और पानागढ के मनोरम लोकेशन पर हुई है। एक्शन, रोमांस और इमोशन से भरपूर फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है, जो दर्शकों के लिए शानदार होने वाला है।
दिल तुझ पर कुर्बान (Dil Tujhpar Kurban) की निर्माता अदिति राय हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन राजू चैहान ने किया है। फिल्म को लेकर राजू चैहान का कहना है कि यह फिल्म खास कर युवा वर्ग को खूब पंसद आने वाली है, क्योंकि इसमें प्यार -मोहब्बत की बाते और उनसे जुड़े इमोशन खूब देखने को मिलेंगे। फिल्म के सभी गाने भी लाजवाब हैं, जो फिल्म की निहायत मजबूत पटकथा को निखारने वाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी लोगों को पंसद आने वाली है। सबों ने फिल्म के लिए खूब पसीने बहाए हैं। यह फिल्म जब भी रिलीज हो, आप अपने पूरे परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें। खूब मजा आएगा।
फिल्म दिल तुझ पर कुर्बान (Dil Tujhpar Kurban) की पटकथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। फिल्म के लिए विनय बिहारी और सुमित चंद्रवंशी ने मिलकर कुल 8 गाने लिखे हैं, जिनमें संगीत मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं और डीओपी नंद लाल चैधरी हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी संजय कोर्वे का है। फिल्म में रितेश पांडेय और अभय तिवारी के साथ मोनिका राय, अमित शुक्ला, अयाज खान, दीपक सिन्हा, समर्थ चतुर्वेदी, सोनिया मिश्रा, आयुषी तिवारी और संगीता तिवारी भी हैं। अब देखना है कि दिल तुझ पर कुर्बान को फिल्मी फैंस किस तरह से लेते हैं। पर, अभी तक की बात पर नजर डालें तो फिल्म युवाओं को बहुत पसंद आने वाली है। कई लोग तो दिल तुझ पर कुर्बान को लव आजकल का भोजपुरी वर्जन मानकर चल रहे हैं।

इसमें प्यार -मोहब्बत की बाते और उनसे जुड़े इमोशन खूब देखने को मिलेंगे। फिल्म के सभी गाने भी लाजवाब हैं, जो फिल्म की निहायत मजबूत पटकथा को निखारने वाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी लोगों को पंसद आने वाली है। सबों ने फिल्म के लिए खूब पसीने बहाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X