बॉलीवुड की हॉट जोड़ी इन दिनों गोवा में अपना फ्री टाइम स्पेंड कर रही है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से हैं. वे कुछ भी करते हैं तो सुर्खियों में आ जाते हैं, क्योंकि बिपाशा और उनकी कैमिस्ट्री इतनी हॉट जो है. कुछ दिन पहले बिपाशा और करण का कंडोम एड आया था जिसने खूब हंगामा मचाया था. उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर जारी किया था और इसमें दोनों की जोड़ी काफी हॉट भी लग रही थी. इन दिनों बिपाशा और करण गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं और वहीं गोवा के मौसम का लुत्फ ले रहे हैं.
बिपाशा बसु अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. कभी वे बिकिनी में नजर आती हैं तो कभी उनके साथ टॉपलेस करण होते हैं. बिपाशा बसु के पास इन दिनों बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट नहीं है. वैसे भी उनकी आखिरी फिल्म ‘अलोन’ थी. उसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है और वे करण के साथ वैवाहिक जीवन जी रही हैं. करण ‘हेट स्टोरी-3’ में नजर आये थे और आजकल वे ‘फिरकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें 2015 में ‘एलोन’ फिल्म के सेट पर बिपाशा और करण की नजदीकियां बढ़ीं. एक साल डेटिंग के बाद दोनों ने अप्रैल 2016 में बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर ली थी.
Feature & Reviews
‘एलोन’ नहीं बिपाशा, पार्टनर के साथ गोवा में कर रहीं मस्ती
- by
- November 24, 2017
- 0 Comments
- 7 Views
