Kajol B’day Special: काजोल-अजय ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, बस साथ रहना चाहते थे
Celebrities Interviews

Kajol B’day Special: काजोल-अजय ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, बस साथ रहना चाहते थे

सुपरहिट अभिनेत्री काजोल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. फिल्म बेखुदी (1992) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली काजोज को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं.

काजोल (Kajol) बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसे अपनी एक्टिंग से ज्यादा लोग चुलबुले व्यवहार के लिए जानते हैं. काजोल न सिर्फ शानदार एक्टिंग करती हैं बल्कि असल जिंदगी में भी वह एक शानदार व्यक्तित्व की इंसान हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल की लव मैरिज हुई थी. दोनों ने कई फिल्‍मों में साथ काम किया है. आखिरी बार दोनों फिल्‍म ‘तान्‍हा जी’ में नजर आए थे. आज काजोल का जन्मदिन है. काजोल के जन्मदिन के अवसर पर आइए आपको बताते हैं दोनों की लवस्‍टोरी के बारे में.

जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है. ज्यादा बातें भी नहीं करते थे. तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे. काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं शॉट के लिए रेडी थी. मैंने पूछा क‍ि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया मैंने देखा कि वह किसी बोर इंसान की तरह कोने में चुपचाप बैठे थे.

अजय और काजोल की लव स्टोरी

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी बाकी प्रेम कहानियों से थोड़ी अलग है. अजय देवगन काफी शांत इंसान माने जाते हैं पर सेट के उनसे ज्यादा मजाक कोई और नहीं कर सकता. हालांकि अजय देवगन और काजोल एक दूसरे से काफी अपोजिट हैं पर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स की टॉप लिस्ट में इनका नाम शामिल है. दोनों के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है. युग स्कूल में पढ़ रहा है और न्यासा सिंगापुर में अपनी पढ़ाई कर रही है.

काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्‍म ‘देवी’ थी जिसमें नेहा धूपिया और श्रुति हासन भी थीं. फिल्‍म के सब्‍जेक्‍ट और उनकी एक्टिंग को लेकर खूब तारीफ हुई थी, हालांकि फिल्म पर साहित्यिक चोरी का भी आरोप लगा था. काजोल पति अजय देवगन के साथ ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में भी नजर आई थी जो ए‍क बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्‍म में काजोल ने अजय की पत्‍नी का किरदार निभाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X