‘मसीहा’ को तोहफा : राजनीति में आएंगे Sonu Sood, दो बड़ी पार्टियों ने ऑफर की राज्यसभा सीट
Bollywood Feature & Reviews

‘मसीहा’ को तोहफा : राजनीति में आएंगे Sonu Sood, दो बड़ी पार्टियों ने ऑफर की राज्यसभा सीट

Bollywood Actor Sonu Sood-Filmynism

इन दिनों ‘गरीबों के मसीहा’ कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद पहली बार खुलकर सामने आए हैं। सोनू ने एक बातचीत में कहा कि वे राजनीति में आ सकते हैं। राजनीति के बारे में उन्होंने कहा कि ‘राजनीति बहुत कमाल की चीज है। अगर कमाल के राजनेता होंगे तो देश कमाल का होगा और जनता सुखी होगी।’

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से जब पूछा गया कि आप भविष्य में राजनीति में आएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे बहुत लोग बोलते थे कि तू कहीं राजनीति में तो नहीं जाना चाहता, तू इस लायक नहीं है, तुम्हें मोटी चमड़ी का होना जरूरी है। तो मैं बोलता था कि मैं कहां कह रहा हूं कि मैं जाना चाहता हूं, मैं जो कर रहा हूं बढ़िया कर रहा हूं। लोग मुझे खींचना चाहते हैं कि बॉस आओ, तुम जैसे लोगों की जरूरत है। तो मुझे लगता है कि जब मैं उसके लिए तैयार होउंगा मानसिक रूप से, तो मैं छत पर जाकर खड़े होकर जोर से बोलूंगा कि हां मैं तैयार हूं।’ सोनू सूद की यह बात सुनकर लोग कयास लगाने लगे हैं कि हो सकता है सोनू जल्द ही राजनीति में आ जाएं।

सोनू सूद ने कहा कि उन्हें दो पार्टियों की तरफ से राज्यसभा की सीट ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। सोनू ने कहा है, जो भी दस्तावेज मांगे, हमने दिया, जो भी सवाल पूछे, मैंने उसके जवाब दिए। मैंने अपना काम किया, उन्होंने अपना।

अभिनेता सोनू सूद कहा कि ‘मैंने किसी भी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है, फिर भी 4 दिन तक छापेमारी चलती रही।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X