बाॅलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) पर अक्सर ही कलाकार बोलते रहते हैं। कोई कहता है वंशवाद नहीं है, तो किसी का कहना होता है बाॅलीवुड में हर जगह वंशवाद है। अब अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) का कहना है कि जिस तरह राजनीति में भ्रष्टाचार है, उसी प्रकार बॉलीवुड में वंशवाद है। नेपोटिज्म पर प्राची के इस बयान के बाद एक बार फिर इस मामले पर बहस छिड़ गई है।
बता दें कि अभिनेत्री प्राची देसाई (Actress Prachi Desai) ने 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें फरहान अख्तर के साथ प्राची ने इसमें बेहतरीन एक्टिंग की थी। इसके अलावा प्राची बोल बच्चन, लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, आई, मी और मैं, पुलिसगिरी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अजहर और रॉक ऑन टू में नजर आई थी।
प्राची देसाई (Prachi Desai) का कहना है कि राजनीति में जैसे भ्रष्टाचार है, ठीक उसी तरह बॉलीवुड में भी वंशवाद है और इससे इनकार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा है और मैं खुश हूं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जिनपर कई सारे कंटेंट देखने को मिल सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह इतने लंबे समय तक ब्रेक क्यों लिया। उन्होंने कहा मैंने अभिनय करना बहुत जल्दी शुरू कर दिया था, इसके बाद मुझे थोड़ा ब्रेक लेने की आवश्यकता थी।