जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले को लेकर जहां हर कोई सकते में है वहीँ विदेश तक में इस हमले को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. JNU Attack पर न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड और राजनीतिक दलों के लोग भी लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कुछ दिनों से जामिआ प्रोटेस्ट को लेकर चर्चा में रहे बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने भी ट्वीट किया है, ट्वीट में लिखा, “स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट बंद करके, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर और मुंह छुपा कर चोर और आतंकवादी ही आते हैं, देशभक्त नहीं.”
वहीँ इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है, ट्वीट में रितेश देशमुख ने कहा कि आपको अपना चेहरा ढकने की जरूरत क्यों पड़ गई? अपने ट्वीट के जरिए रितेश देशमुख ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसे नकाबपोशों पर निशाना साधा है.
ट्विंकल खन्ना ने स्टूडेंट्स पर हुए हमले को लेकर कहा- “भारत, जहां गायों को स्टूडेंट्स से कहीं अधिक सुरक्षा मिली हुई है. आप हिंसा करके लोगों की आवाज को दबा नहीं सकते. और ज्यादा विरोध होगा, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे.”
बता दें कि इस मामले पर स्वरा भास्कर, सयानी गुप्ता, राजकुमार राव, जीशान अय्यूब, अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप जैसे कई कलाकारों ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.