बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक और एक्टर निशिकांत कामत ने आज इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. निशिकांत कामत ने 50 साल की उम्र में हैदराबाद के सिटी अस्पताल में अंतिम सांसे ली. कुछ दिन पहले 12 अगस्त को बताया गया था कि उन्हें लिवर डिसीज से संबंधी इस गंभीर बीमारी के होने की पुष्टि हुई.
आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें आ रही थीं. लेकिन बाद में इसका खंडन कर बताया कि वो अब भी वेंटिलेटर हैं. लेकिन अब एआईजी अस्पताल ने इसकी घोषणा कर दी है.
बताते चलें कि निशिकांत कामत के बारे में एआईजी अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि बीती 31 जुलाई को निशिकांत कामत को अस्पताल में लाया गया था. उन्हें बुखार की समस्या थी. लेकिन जांच के बाद पता चला कि वो बीते दो सालों से लीवर सिरोसिस से ग्रसित थे.
डायरेक्शन के साथ ही निशिकांत एक्टिंग में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं. वह मराठी सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं. निशिकांत ने मराठी फिल्मों से निर्देशन की शुरुआत की थी. निशिकांत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का नाम डोंबिबली फास्ट है, जो 2005 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिट साबित हुई थी. यह नहीं, जॉन अब्राहम स्टारर ‘रॉकी हैंडसम’ में निशिकांत विलेन के रोल में दिखाई दिए थे. जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था.