बॉलीवुड की दिग्गज प्रोडक्शन डिजाइनर Boishali Sinha ‘AAP’ में हुई शामिल, प्रदेश के लिए निभाएंगी सक्रिय भूमिका
News NewsAbtak

बॉलीवुड की दिग्गज प्रोडक्शन डिजाइनर Boishali Sinha ‘AAP’ में हुई शामिल, प्रदेश के लिए निभाएंगी सक्रिय भूमिका

बॉलीवुड की जानी मानी प्रोडक्शन डिजाइनर और कला निर्देशक बोईशाली सिन्हा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दिलीप पाण्डेय ने बोईशाली सिन्हा का आम आदमी पार्टी (AAP) परिवार मेंं स्वागत किया।

बोईशाली सिन्हा ने बताया है कि आम आदमी पार्टी को चुनना उनके लिए काफी आसान विकल्प था क्योंकि उनका मानना है आम आदमी पार्टी की विचारधारा राष्ट्र के निर्माण के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा “राजनीति में भाग ना लेने का दंड यह है की आपको अपने से निम्न लोगों द्वारा शासित होना पड़ता है।” इन पंक्तियों ने मुझे राजनीति में लाने के लिए काफी प्रेरित किया है।

बोईशाली सिन्हा का कहना है कि जहां लोगों की भागीदारी जमीनी स्तर तक होती है वहां हम राष्ट्र के लोगों के साथ मिलकर एक राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और न केवल खुद को आगे बढ़ा सकते है बल्कि, मूल्यों और संस्कृति को बरकरार रखते हुए हर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

हालांकि जिस तरफ वर्तमान में राजनीति में धार्मिक कटाकक्ष आया है तब से राजनीति ने एक अलग ही रुख इख्तियार किया हुआ है ऐसे में बोईशाली सिन्हा का कहना है कि मंदिर और मस्जिदों पर ज्यादा ध्यान देने बजाय हम लोगों को पर्यावरण, स्कूल और अस्पतालों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं। हमारी संस्कृति हमें किसी अन्य संस्कृति या धर्म का अनादर करने की इजाजत नहीं देती है।

उन्होंने आगे कहा फिल्म मेकिंग के माध्यम से हमने हमेशा सही विचारधाराओं और गलत विचारों के बीच अंतर को दूर करने की कोशिश की है और आम आदमी पार्टी नफरत से पैदा नहीं हुई है। मुझे इस विंग की अध्यक्ष बनाया गया है इसके लिए मैं काफी खुश और उत्सुक भी हूं। मुझे इस विंग की अध्यक्ष बनाया गया है इसके लिए मैं काफी खुश और उत्सुक भी हूं।

दरअसल बोईशाली सिन्हा नॉएडा निवासी है और आने वाले दिनों में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाएंगी| उनका स्वागत करते हुए पार्टी ने कहा की ऐसे सृजनात्मक लोगो के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलती है|

आपको बता दें कि बोईशाली सिन्हा पिछले साल 2019 के दादा साहेब फाल्कन आइकॉन अवार्ड फॉर फिल्म मैंकिंग से सम्मानित हो चुकी है| उन्होंने स्पेशल 26 , धूम 3 , राउडी राठौर, सत्या २ जैसी दर्जनों फिल्म सहित कई वेब सीरीज में भी कला निर्देशन किया है| उन्हें कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है| इसके साथ ही फाइन आर्ट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X