रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ‘कैंपबाजी’ का लगाया आरोप
Bollywood

रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ‘कैंपबाजी’ का लगाया आरोप

सुशांत सिंह के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिस्म के खिलाफ बहुत बड़ी जंग शुरू हो चुकी है वहीँ पिछले दिनों कंगना रनोट ने दावा किया था कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत को बॉलीवुड में नजरअंदाज किया गया.

अब इस मामले को लेकर रवीना टंडन ने खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कैम्पबाजी होती है और वे खुद भी नेपोटिज्म का शिकार रही हैं. रवीना ने सोमवार रात सुशांत को याद करते हुए एक पोस्ट साझा की.

रवीना टंडन ने लिखा है, “किसको पता था कि यह यंग एनर्जेटिक मस्ती पसंद लड़का अपने डांस और मुस्कान के पीछे गहरा दुख छिपाए हुए था. काश कि वह अपने सबसे करीबी दोस्तों तक पहुंच जाता।”

अगले ट्वीट में रवीना ने बॉलीवुड की कैम्पबाजी का खुलासा किया। वे लिखती हैं, “इंडस्ट्री की मीन गर्ल गैंग, कैम्प भी मौजूद हैं। लोगों का मजाक उड़ाया जाता है. हीरो, उनकी गर्लफ्रेंड्स, पत्रकारों, चमचों और करियर बर्बाद करने वाली फर्जी खबरों ने मुझे फिल्मों से निकलवाया है. कई बार करियर बर्बाद हो जाता है. आपको यहां बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कुछ सर्वाइव कर जाते हैं तो कुछ नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X