भारतीय सिनेमा की फिल्म ‘नदिया के पार’ ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई की उस ज़माने का सुपर डुपर हिट फिल्म बनी। फिल्म के किरदार में ‘गुंजा’ वह किरदार थी जिसे निश्चित रूप से आज भी कई लोगों की जुबान पर होगा।
इस फिल्म में अभिनेत्री साधना सिंह ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और फिल्म सुपर हिट हुई तो हर घर में इस अभिनेत्री को पहचान मिल गयी। इसके बाद साधना सिंह ने अगले 20 वर्षों तक सैकड़ो फिल्मों में काम किया। साधना ने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की थी और उनकी एक बेटी है जिसका नाम शीना है।
शीना बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है। मगर यहाँ पर उन्हें अपनी माँ की तरह सफलता नहीं मिल पायी और तब उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्मों का रुख कर लिया।
बताया जाता है की शीना फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर चुकी थी मगर उनकी शादी केवल दो महीने में ही टूट गयी उनका तलक हो गया। किसी अन्य सेलेब की तरह शीना की जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया था जब वो विवादों में आ गई थीं।
फिलहाल 31 साल की इस एक्ट्रेस ने अब तक हिंदी भाषा के अलावा कन्नड़, तेलुगु और मराठी समेत कुल 12 फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में शीना ने फिल्म ‘तेरे संग’ से डेब्यू किया था और बाद में इन्होने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘आई, मी और मैं’ में रोल कर चुकी हैं।