कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को मुंबई की अदालत से मिली जमानत
News NewsAbtak

कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को मुंबई की अदालत से मिली जमानत

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मुंबई की अदालत ने जमानत दे दी है. मुंबई की अदालत ने उन्हें 15 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने के बाद रिहा करने का आदेश दे दिया है.

दरअसल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर शनिवार को एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Drugs Case) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया. मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को 14 दिन तक के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

बता दें, 21 नवंबर को एनसीबी ने मुंबई खारडंडा इलाके में छापा मारा था और 21 साल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. इसी ड्रग्स सप्लायर से मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है कि भारती सिंह और लिंबाचियां के खिलाफ ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक भारती और हर्ष दोनों ने ये कबूल कर लिया था कि वह ड्रग्स लेते थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों की तरफ से बेल के लिए अप्लाई पर आज उन्हें जमानत मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X