बीते दिनों अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर जबरदस्त हंगामा खड़ा हुआ था. अब वहीँ अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ को लेकर भी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म के खिलाफ मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.
दरअसल, अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ था. इसके बाद फिल्म की कहानी को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ बुरी तरह नाराज हो गया.
संघ का आरोप है कि तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नही किया है. इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की जा रही है.
वहीं कोर्ट इस याचिका पर 19 दिसंबर को सुनवाई करेगी. आपको बताते चलें कि फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका हैं और वह सावित्री बाई का रोल प्ले कर रही हैं.