अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई द्वारा गठित की गई एम्स की फरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट में अभिनेता के मर्डर की थ्योरी को ख़ारिज किया है। एम्स की टीम का कहना है कि रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई और इसलिए यह आत्महत्या का केस है।
वकील सतीश मानेशिंदे रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की तरफ से केस लड़ रहे है। अब सवाल ये है कि रिया चक्रवर्ती को जमानत देता है या नहीं। ड्रग केस में हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य 3 लोगों की जमानत याचिकाओं पर फैसला आना बाकी है।
उन्होंने कोर्ट में कहा था कि उनके क्लायंट के खिलाफ ऐसा कोई केस नहीं बनता है जिसमें कि जमानत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रिया और शौविक पर लगाए गए आपराधिक साजिश के साथ ‘ड्रग्स की ट्रैफिकिंग के लिए फाइनैंसिंग’ के आरोप रिया को जमानत देने के खिलाफ काफी नहीं हैं।
एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी रिया को रिहा करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता की बात के समर्थन में स्वरा ने एक ट्वीट में लिखा- “वेल डन सर!” और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- “रिलीज रिया चक्रवर्ती”। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “अब जबकि एम्स की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया गया है। तो रिया को रिहा कर दिया जाना चाहिए। जिन भी लोगों ने उन पर आरोप लगाया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन पर हत्या का आरोप और 15 करोड़ रुपये चुराने यह दोनों बातें गलत साबित हुईं।”