सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल की। आज के समय में सबसे यंग टैलेंट के रूप में उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा जाता है। इसलिए इतनी कम फ़िल्में करने के बावजूद भी सुशांत आज अपने करोड़ों फैंस के दिल में इस कदर से बसे हैं कि उनके जाने का गम पूरी दुनिया को है।
नाजिया अहमद।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का करियर कई बड़े उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा यह एक ऐसे अभिनेता जिनका ताल्लुक बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर-दूर तक नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत ऐसे अभिनेता में गिने जाते है जिन्होंने काफी कम समय में अपना नाम कमाया। फ़िल्म इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई। सुशांत सिंह राजपूत का फ़िल्मी सफ़र काफी रोचक रहा है। उन्होंने सबसे पहले करियर की शुरुआत छोटे परदे पर की। बहुत से अभिनेता ऐसे होते जो बड़े परदे पर करियर की शुरुआत करते है। मगर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की शुरुआत बिलकूल ही अलग है। उन्होंने सबसे पहले टीवी पर काम किया।
सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन साल 2009 में जी.टी.वी. के शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ इस सिरियल में मानव के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया और इनके अभिनय को बखूबी देखा गया था इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरूआत कि।
सुशांत ने कई हिट फिल्मों में काम किया जैसे काई पो चे (2013), शुद्ध देसी रोमांस (2013), पी के (2014), डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (2015), एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), राबता (2017),वेलकम टू न्यू यॉर्क (2018), केदारनाथ (2018), सोन चिड़िया (2019), छिछोरे (2019), ड्राइव (2019) आपको बता दें सुशांत कि आख़री फिल्म दिल बेचारा है, जिसमे उनके साथ संजना सांघी नज़र आयी हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई।
फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है। वहीं, संजना सांघी ने भी इस फिल्म के जरिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म की कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में किजी का किरदार संजना निभा रही हैं, जबकि सुशांत मैनी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी दो ऐसे प्रेमियों पर आधारित जो कैंसर से पीड़ित हैं।
ये फिल्म कैंसर से जूझ रहे दो ऐसे लोगों पर आधारित है, जो जिंदगी को खुशनुमा तरीके से जीना चाहते हैं। दोनों किरदार पहले तो एक-दूसरे अपोजिट होते हैं, लेकिन बाद में दोनों एक-जैसा ही सोचते हैं। दरअसल, मैनी एक कैंसर पेशेंट जरूर है, लेकिन वो जिंदगी को काफी पॉजिटिव तरीके से देखता है। यही कारण है कि वो अपनी जिंदगी हंसी-खुशी बिताना चाहता है। मगर शुरुआत में किजी की सोच मैनी जैसी नहीं होती। हालांकि, बाद में वो भी बची हुई जिंदगी को हंसते-खेलते बिताती है। फिल्म में दोनों को प्यार तो हो जाता है लेकिन वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहने वाले। जिंदगी की इस कशमश को फिल्म में इमोशनली तरीके से पिरोया गया होगा।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हर फिल्म में बेहतरीन अदाकारी से फैंस के दिल जीते हैं। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने बेजो ड़ शानदार एक्टिंग की, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। सुशांत एक ऐसे अभिनेता थे, जो कि अपने किरदार को जीते थे। इसके कारण उनका करैक्टर और निखर आता था। ‘दिल बेचारा’ के लिए भी सुशांत ने यही किया था। “फिल्म में मैनी के किरदार को सुशांत ने काफी अच्छे से निभाया है। अपने इस किरदार के जरिए दिवंगत अभिनेता ने फैंस को बताने की कोशिश की कि जिंदगी में भले ही कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना आ जाए, लेकिन तब भी आपको पॉजिटिव तरीके से उसे देखना चाहिए।”