बाॅलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) भले ही अब नहीं हैं, पर उनका नाम लेते ही चेहरे पर एक चुलबुली सी खूबसूरत लड़की आंखों के सामने दिखने लगती हैं। इतने सालों बाद भी लोग दिव्या भारती को नहीं भूल पाए हैं। पर, फिल्मी फैंस के लिए एक गुड न्यूज यह है कि दिलों पर राज करने को एक और दिव्या भारती आ चुकी हैं। जी हां, यूपी की प्रीति शुक्ला (Preeti Shukla) का चेहरा दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती से बहुत हद तक मिलता है।
प्रीति शुक्ला टीवी सीरिसल बेगूसराय (Begusarai), पिया रंगरेज (Piya Rangrez) और शिक्षा (Shiksha) में काम कर चुकी हैं। नदियों की दुर्दशा पर आधारित फिल्म एक अंक (Ek Ank) में भी अभिनय किया है, जिसमें उन्हें खूब तारीफ मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट थेयजुवेंद्र प्रताप सिंह (Yejuvendra Pratap Singh। एमएक्स प्लेयर (MX Player) की वेबसीरीज माधुरी टॉकीज (Madhuri Talkies) में भी प्रीति को अच्छा रोल मिला है। अब फिल्म बबली की बारात से प्रीति शुक्ला (Preeti Shukla) ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film) में एंट्री मार रही हैं। प्रीति कहती हैं कि उनके पास भोजपुरी के अलावा वेबसीरीज, टीवी और साउथ सिनेमा तक से कई आफर हैं।
प्रीति शुक्ला कहती हैं कि मुंबई आने पर मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। अपनी चुलबुली हंसी पर कहती हैं कि मैं तो हर बात में हंसती हूं। हां, कभी-कभी कुछ लोगों को बुरा भी लग जाता है। पर, मेरी आदत है। हंसी रोक नहीं पाती।
बता दें कि प्रीति मूल रूप से लखनऊ से हैं। बचपन से ही कुछ अलग करने की तमन्ना थी। और फिर मिस लखनऊ बनने के बाद से उन्हें लगा कि अब फिल्म में ही करियर बनाना चाहिए। प्रीति कहती हैं कि मुंबई आने पर मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। अपनी चुलबुली हंसी पर प्रीति शुक्ला कहती हैं कि मैं तो हर बात में हंसती हूं। हां, कभी-कभी कुछ लोगों को बुरा भी लग जाता है। पर, मेरी आदत है। हंसी रोक नहीं पाती। थोड़ी चुलबुली हूं। प्रीति कहती हैं, जल्द ही साउथ कीएक फिल्म करने जा रही हूं। भोजपुरी के भी कुछ ऑफर्स हैं, देखते हैं कोई अच्छी फिल्म आएगी तो जरूर काम करूंगी। यूपी के सीएम की तारीफ करती हुई प्रीति कहती हैं कि कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में अच्छा काम हुआ है। कई फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है, जिससे लगता है कि माहौल बहुत बदला है।