बाॅलीवुड को किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक एक्टर या उनकी फैमिली पर किसी न किसी एजेंसी की गाज गिर रही है। ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अभी एनसीबी (NCB) की रडार पर हैं ही कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी ईडी की नजर पर आ गई हैं। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया था। उन्हें ईडी के समक्ष हाजिर होना था, पर वे तीसरी बार भी नहीं आईं।
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 16 अक्टूबर को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन एक्ट्रेस आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। यह तीसरी बार है जब जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने तलब किया लेकिन वह नहीं पहुंचीं। अभिनेत्री ने प्रोफेशनल कमिटमेंट का हवाला दिया है और अधिकारियों को बताया है वह इस वक्त जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। अब खबर है कि उन्हें सोमवार को दिल्ली में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
दरअसल, अगस्त में ईडी ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा और चेन्नई में एक बंगला, 82.5 लाख रूपये नकद और दर्जनों लक्जरी कारें जब्त की थीं। चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रूपये की ठगी, जबरन वसूली, कथित आपराधिक साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ईडी के समन के बावजूद शुक्रवार को नहीं पहुंची थीं। वह अगस्त में एक बार ईडी (ED) के सामने पेश हुई थीं और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। बता दें कि जांच एजेंसी जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन-देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध जैकलीन से है। नोरा फतेही ने इस मामले में गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया था। उनके प्रवक्ता ने कहा, नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित और गवाह हैं। वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं।