बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra Birthday) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। एक इंटरव्यू में गीता ने (Geeta Basra) कहा था कि मुझे याद है तब मेरी फिल्म ‘द ट्रेन’ (The Train) रिलीज हुई थी। इंडस्ट्री में मुझे ज्यादा दिन नहीं हुए थे, इसलिए मेरा फोकस पूरी तरह से फिल्मों पर था। पर, हरभजन (Harbhajan Singh) थे कि मेरे पीछे ही पड़े थे। इसी दौरान मुझे लगा कि मैं हरभजन सिंह के साथ कंफर्टेबल रहूंगी और फिर हमलोगों ने साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली।
2006 में ‘दिल दिया है’ से इंडियन आरिजिन की ब्रिटिश एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। गीता की दूसरी फिल्म ‘द ट्रेन’ (The Train) 2007 में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों में उनके हीरो इमरान हाशमी थे। बावजूद इसके गीता बसरा चर्चा में तब आईं, जब हरभजन सिंह के साथ उनके अफेयर की खबर आईं। दोनों प्यार का खुलासा तब हुआ, जब एक अवॉर्ड शो के होस्ट बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से कहा, गीता की कसम खाकर बताओ घर कब बसरा। किंग खान की यह डायलाॅग तब बहुत फेमस हुआ था और तभी से सबको लग गया कि हरभजन और गीता के बीच कुछ चल रहा है।
2007 में भज्जी और गीता बसरा की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई। इस मुलाकात में सिर्फ हाय-हैलो ही हुआ। गीता बॉलीवुड स्टार बनने के अपने ड्रीम को पूरा करने में लग गईं और हरभजन सिंह क्रिकेट में।
गीता बसरा (Geeta Basra) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की इस लव स्टोरी में एक कॉमन फ्रेंड था, जिसने दोनों की मुलाकात कराई। 2007 में भज्जी (Bhajji) और इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ से आई गीता की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई। इस मुलाकात में सिर्फ हाय-हैलो ही हुआ। इस दौरान गीता बसरा बॉलीवुड स्टार बनने के अपने ड्रीम को पूरा करने में लग गईं और हरभजन सिंह क्रिकेट में। लेकिन गीता की फिल्में वो कमाल नहीं कर सकीं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्हें अफसोस जरूर है कि वे फिल्म में उतना कुछ नहीं कर पाईं, जैसा सोचकर उन्होंने बाॅलीवुड में कदम रखा था। हालांकि हरभजन सिंह से शादी के बाद उनकी लाइफ सैटल हो गईं।
गीता बसरा (Geeta Basra) उस समय रिलेशनशिप के चक्कर में नहीं पडना चाहती थीं। हालांकि दोस्ती के बाद दोनों ही करीब आने लगे थे। गीता कहती हैं कि एक दिन मुझे अहसास हुआ कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं और उनसे अच्छा इंसान आपको नहीं मिल सकता। 2008 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक रियलिटी शो एक हसीना, एक खिलाड़ी से जुड़े। इस शो में उनकी डांस पार्टनर मोना सिंह थीं। इस जोड़ी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए शो जीता भी। इसके प्रमोशन के दौरान ही गीता बसरा पहली बार पब्लिकली भज्जी के साथ देखी गईं और फिर यह जोड़ी हमेशा के लिए एक हो गई।