बॉलीवुड के एंग्री मेन अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी खूब काम करते हैं. इस साल उनकी बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होंगी. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘झुंड’ टीजर जारी किया गया, जिसे काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिला है.
अमिताभ ने ट्वीट किया मेरी अगली फिल्मों का लाइनअप- 17 अप्रैल ‘गुलाबो सिताबो’, 8 मई ‘झुंड’ और 17 जुलाई ‘चेहरे’. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- जीवन चलते का नाम, चलते रहो सुबह शाम.
वह इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ में नजर आएंगे. गुलाबो सिताबो में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह बिग बजट ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.
दरअसल कुछ दिन पहले बिग बी ‘झुंड’ फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. वीडियो की शुरुआत ही अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है. बैकग्राउंड से अमिताभ बच्चन की अवाज आती है कि ‘झुंड नहीं कहिए सर, टीम कहिए…’ इसके बाद सामने आता है एक बच्चों का झुंड, जिनके हाथों में होता है बल्ला, चेन और डंडा.